खेत में मिला लावारिस बच्चे का शव, शिनाख्त करने में जुट पुलिस

खेत में खून से सना एक बच्चे का शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में संनसनी फैल गई। अभी तक मृत बच्चे की सिनाख्त नही हेा पाई है। मौके पर पूरा गांव तथा;

Update: 2021-02-16 06:40 GMT

खेत में मिला लावारिस बच्चे का शव, शिनाख्त करने में जुट पुलिस

छतरपुर। खेत में खून से सना एक बच्चे का शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में संनसनी फैल गई। अभी तक मृत बच्चे की सिनाख्त नही हेा पाई है। मौके पर पूरा गांव तथा डायल 100 के पुलिस कर्मी पहुंच गये है। वही शव के पास खून से सना पत्थर भी मिला हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी पत्थर से उस बच्चे की हत्या की गई है।

ग्रामीणो की मदद से पुलिस उस मृतक बच्चे के परिजनो ंका पता लागाने का प्रयास कर रही है। वही गांव के लोगांे में बली देने जैसे शंका भी जताई जा रही है।

ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना

जिले के पिड़पा गांव के खेत की ओर निकले किसानों को जब एक खेत मे खून से सनी एक बच्चे की लाश दिखी तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को फोन पर दी। वहीं मौके पर पहुंची गढ़ी मलेहरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव की शिनाख्त करने में जुट गई है। शव के पास से एक पत्थर भी बराम किया है।

जिसके आधार पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। लेकिन वह बच्चा कौन है यह किसी को नही ंपता है। पुलिस ग्रामीणों की मदत से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर यह बच्चा किसका है।

Similar News