सुकमा में मुठभेड़, तीन वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat;

Update: 2021-02-16 05:54 GMT
सुकमा। जिले के चिंतागुफा इलाके में हुई सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन वर्दीधारी नक्सली मारे गए। एसपी अभिषेक मीणा ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबल इलाके में सर्चिंग पर निकले थे, इसी दौरान जंगल में छिपे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग कर इसका जवाब दिया। कुछ देर बाद सर्चिंग करने पर तीन वर्दीधारी नक्सलियों के शव जंगल से बरामद किए गए। इनके पास से 312 बोर, एक पिस्टल, एक भरमार के साथ अन्य सामग्री बरामद हुई है। गौरतलब है कि चिंतागुफा इलाके में नक्सली लगातार सुरक्षाबलों को निशाना बनाते रहे हैं। सर्चिंग पर निकले एसटीएफ और डीआरजी जवानों की मुठभेड़ शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे नक्सलियों से हुई। लगभग आधे घंटे की मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग खड़े हुए।

Similar News