रीवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 9 लाख का गांजा जब्त, 6 तस्कर गिरफ्तार; रायपुर से लाकर बनारस में खपाने की तैयारी थी

रीवा पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से लाए जा रहे 9 लाख रुपये के गांजे के साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक तस्कर फरार होने में कामयाब रहा।;

Update: 2025-01-18 14:16 GMT

मध्य प्रदेश के रीवा पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से लाए जा रहे 9 लाख रुपये के गांजे के साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई। गांजा रीवा और उत्तरप्रदेश के बनारस में खपाने की तैयारी थी। 

ट्रक से बोलेरो में हो रही थी गांजे की ढुलाई

मुखबिर ने बताया था कि एक आयशर ट्रक से बोलेरो में गांजा भरा जा रहा है। इस सूचना पर चोरहटा थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने रामकुई बायपास पर नाकाबंदी की और बोलेरो को पकड़ लिया। बोलेरो में 60 किलो गांजा बरामद हुआ जिसकी कीमत करीब 9 लाख रुपये है।

6 तस्कर गिरफ्तार, 1 फरार

पुलिस ने मौके से 6 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक तस्कर भागने में कामयाब रहा। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी रीवा ज़िले के रहने वाले हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

  1. सतेन्द्र सिह पिता स्व. भीमसेन सिह उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम लूक थाना जवा जिला रीवा
  2. विजय सिह पिता रामसुशील सिह उम्र 26 वर्ष निवासी कनपुरा थाना जवा
  3. उत्तम सिह पटेल पिता बलराम सिह उम्र 25 वर्ष निवासी कनपुरा थाना जवा
  4. सौरभ सिह पिता मोरध्वज सिह उम्र 25 वर्ष निवासी जवा वार्ड क्र. 01 थाना जवा
  5. मयंक सिह पिता मुन्नीलाल सिह उम्र 22 वर्ष निवासी डिहियाखुर्द
  6. लवकेश सिह पिता स्व. छबिलाल सिह उम्र 38 वर्ष निवासी निमगहना थाना जवा
  7. हित सिह निवासी मलपार थाना सोहागी

गांजा रीवा और बनारस में बेचा जाना था

जानकारी के मुताबिक, यह गांजा रायपुर (छत्तीसगढ़) से लाया गया था और इसे रीवा और बनारस में बेचा जाना था।

ज़ब्त किया गया सामान

पुलिस ने गांजे के अलावा एक बोलेरो, एक ट्रक, ₹18,000 नकद और 7 मोबाइल फ़ोन भी ज़ब्त किए हैं। आरोपियों को शनिवार शाम को न्यायालय में पेश किया गया।

डीआईजी रीवा संभाग साकेत पांडेय ने बताया कि पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और पूरे संभाग में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News