सीएम से मिला संघर्ष मोर्चा, कहा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर हो पारा शिक्षकों की स्थायी सेवा

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat;

Update: 2021-02-16 05:56 GMT

रांची | एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को प्रोजेक्ट बिल्डिंग में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने एक ओर जहां अपनी समस्याओं से सीएम को अवगत कराया वहीं उनके समक्ष छत्तीसगढ़ का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए उनसे अनुरोध किया कि वहां की तर्ज पर राज्य के पारा शिक्षकोंं को भी स्थायी किया जाए। मुख्यमंत्री ने पारा शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को कहा कि पारा शिक्षको के मामले में कमेटी की रिपोर्ट आने दें। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद सरकार उनके भविष्य के लिए बेहतर निर्णय करेगी। प्रतिनिधिमंडल में उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आरके तिवारी, संजय कुमार दुबे, हृषिकेश पाठक, सिंटू सिंह, नरोत्तम सिंह मुंडा और मोहन मंडल शामिल थे।

Similar News