रायपुर : तहसीलदारों-नायब तहसीलदारों की नवीन पदस्थापनाएं
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat;
राज्य सरकार ने ग्यारह तहसीलदारों और बारह नायब तहसीलदारों की नवीन पदस्थापनाओं के आदेश जारी किए हैं। राजस्व विभाग द्वारा आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी दो अलग-अलग आदेशों के अनुसार तहसीलदारों में से श्री मनोज कुमार भारद्वाज को जिला सुकमा से राजनांदगांव, श्री नारायण सिंह चन्द्राकर को जिला दुर्ग से सरगुजा, श्रीमती नोविता सिन्हा को जिला बलौदाबाजार से रायपुर, श्रीमती भूषण सिंह मंडावी को जिला बालोद से सरगुजा, श्री प्रमोद कुमार चन्द्रवंशी को जिला बालोद से जशपुर, श्री प्रकाश चन्द्र साहू को जिला बिलासपुर से रायगढ़, श्री लीलाधर कंवर को बिलासपुर से राजनांदगांव, श्री संजय कुमार राठौर को मुंगेली से जशपुर, श्री लीलाधर धु्रव को मुंगेली से कोरिया (बैकुण्ठपुर), श्री जय कुमार नाग को कांकेर से बस्तर और श्री रमेश कुमार कमार को राजनांदगांव से मुंगेली जिले में पदस्थ किया गया है। नायब तहसीलदारों में श्री रामरतन दुबे को बालोद से जशपुर, श्री हरिशंकर पैकरा को बलौदाबाजार से जशपुर, श्री महेश शर्मा को बिलासपुर से जशपुर और श्री भूषण सिंह जोशी को बिलासपुर से रायगढ़ पदस्थ किया गया है। नायब तहसीलदारों में से सुश्री शिवानी जायसवाल की प्रतिनियुक्ति की सेवाएं राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण शाला बिलासपुर से प्रतिनियुक्ति से वापस लेकर उन्हें रायगढ़ जिले में पदस्थ किया गया है। रायपुर विकास प्राधिकरण में प्रतिनियुक्ति पद पदस्थ नायब तहसीलदार श्रीमती इंदिरा मिश्रा की सेवाएं वहां से वापस लेकर उनकी पदस्थापना सूरजपुर जिले में की गई है। भू-अर्जन प्राधिकरण रायपुर में पदस्थ नायब तहसीलदार श्रीमती नीता ठाकुर की सेवाएं वहां से वापस लेकर उन्हें बेमेतरा जिले में पदस्थ किया गया है। संपदा संचालनालय गृह विभाग में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ नायब तहसीलदार सुश्री तरूणा साहू की सेवाएं वहां से वापस लेकर उनकी पदस्थापना राजनांदगांव जिले में, क्षेत्रीय उपायुक्त भू-अभिलेख कार्यालय बिलासपुर में पदस्थ नायब तहसीलदार सुश्री रेणुका रात्रे की सेवाएं प्रतिनियुक्ति से वापस लेकर उनकी कांकेर जिले में और नायब तहसीलदार श्रीमती रजनी छड़ीमली को आयुक्त भू-अभिलेख कार्यालय रायपुर से प्रतिनियुक्ति से वापस लेकर उनकी पदस्थापना कोरबा जिले में की गई है। नायब तहसीलदार श्री बिसौहाराम धु्रव को जांजगीर-चांपा जिले से राजनांदगांव जिले में और नायब तहसीलदार श्री नारायण प्रसाद गबेल को मुंगेली जिले से बिलासपुर जिले में पदस्थ किया गया है।