रायपुर में भारत रत्न अटल जी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री रमन सिंह

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat;

Update: 2021-02-16 05:59 GMT

रायपुर।पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को आज शाम 4 बजे रायपुर के पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम में श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समेत प्रदेश के कई मंत्री और नेता मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री रमन सिंह शनिवार को दोपहर 2 बजे के करीब दिल्ली से लौटे। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अटल जी ऐसे नेता थे जिनकी लोकप्रियता के ग्राफ में कभी गिरावट नहीं आई। राजनीति में आने के पीछे अटल जी की सोच और उनका काम ही है। उनके काम और सोच के प्रभाव से ही राजनीति में आने का मन बना। उन्होंने कहा कि 7 दिवसीय राजकीय शोक के बाद सारे कार्यक्रम होंगे। सारे कार्यक्रमों के तिथियों में बदलाव किया गया।

शाम 4 बजे पं. दीन दयाल ऑडिटोरियम में शोक सभा अयोजित होगी जिसमें मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय सहित मंत्री, विधायक, सांसद व प्रदेश पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन शामिल रहेंगे।

Similar News