मैं गरीबो के लिए आया हूं जब तक जनता चाहेगी मुख्यमंत्री रहूंगा : रमन सिंह
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat;
बिलासपुर. मोबाइल तिहार के तहत आज मुख्यमंत्री रमन सिंह शहर में हितग्राहियों को सौगात देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पेयजल योजना और मदर-चाइल्ड हॉस्पिटल की सौगात भी शहरवासियों को दी. स्काई योजना के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्काई योजना की शुरुआत 26 जुलाई को जगदलपुर से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों हुई. 1467 करोड़ की इस योजना के तहत 50 लाख से ज्यादा मोबाइल बांटे जाएंगे वहीं 1600 से ज्यादा टॉवर लगाए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल प्रदेश में 100 में से 29 लोगों के पास ही मोबाइल है. जबकि इस योजना के माध्यम से प्रदेश का औसत शत प्रतिशत हो जाएगा.
डॉक्टर रमन ने कहा कि जो फोन मुख्यमंत्री के पास है, जो फोन अमर अग्रवाल के पास है वही फोन मनरेगा में काम करने वाली महिला के पास होगा. वही फोन कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट के पास होगा. यानी ये फोन वर्ग भेद मिटाने वाला है. अमीरी-गरीबी की खाई को पाटने वाला है. उन्होंने कहा कि अब फोन सिर्फ बात करने का माध्यम नहीं है अब इसके जरिए ट्रेन का टिकट, पढ़ाई, खेती किसानी की जानकारी हासिल की जा सकती है. आने वाले 3 महीने में हर विधानसभा क्षेत्र में 60 से 70 जगहों पर शिविर लगाकर मोबाइल बांटे जाएंगे.