मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक की, इन मुद्दों में हुई चर्चा
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat;
दिल्ली/रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बुधवार को नई दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक की, इस दौरान छत्तीसगढ़ में रेल नेटवर्क और यात्रियों की सुविधाओं के विकास और विस्तार के लिए कई प्रस्तावों पर चर्चा की,बैठक के दौरान रेलमंत्री ने छत्तीसगढ़ को 3 नई ट्रेन देने का निर्णय लिया है।
प्रदेश को मिलने वाली 3 नई ट्रेनों में रायपुर से फिरोजपुर छत्तीसगढ़ अंत्योदय एक्सप्रेस, कोलकाता-बिलासपुर-पुणे हमसफर एक्सप्रेस और जबलपुर-बिलासपुर-कोलकाता हमसफर एक्सप्रेस शामिल है...जिसमें रायपुर-फिरोजपुर ट्रेन का नाम मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के सुझाव पर छत्तीसगढ़ अंत्योदय एक्सप्रेस रखा गया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रेल मंत्रालय के अधिकारियों को दुर्ग-कटघोरा-मुंगेली-कवर्धा-डोगंरगढ़ रेल लाइन की परियोजना को जल्द स्वीकृति देने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने दुर्ग, रायगढ़, कोरबा, पेंड्रारोड, डोंगरगढ़, भिलाई और अंबिकापुर रेलवे स्टेशनों के विकास और बीकानेर-बिलासपुर ट्रेन को दुर्ग तक बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान कर दी हैं।
मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने अंत्योदय एक्सप्रेस को मजदूर दिवस के मौके पर शुरूआत करने का सुझाव दिया है, साथ ही बैठक में रेल मंत्री गोयल ने डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं के विस्तार के लिए स्वीकृत 11 करोड़ की राशि को बढ़ाकर 26 करोड़ करने पर सहमति जताई है। और छत्तीसगढ़ के 17 रेलवे ब्रिज के निर्माण प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया गया है, जिनमें रायगढ़ रेल मार्ग पर कोतरलिया, किरोड़ीमलनगर, भूपदेवपुर, रॉबर्टसन और खरसिया भी शामिल हैं। बैठक में मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ से लखनऊ, पटना, पुणे, जम्मू, कन्याकुमारी और तिरूनंतपुरम के लिए सुपरफास्ट रेल सेवा जल्द शुरू करने की मांग की है।