बैंकों में हड़ताल की वजह से 5 दिनों तक नहीं होगा कामकाज, नोट कर लीजिए तारीखें
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat;
All India Bank Employees Association के बैनर तले यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (United Forum of Bank Unions) आने वाले दिनों में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करने जा रही है। एसोसिएशन ने इसकी घोषणा कर दी है। यह हड़ताल जनवरी के आखिरी सप्ताह और फरवरी के शुरुआत में होगी। इसके अलावा बैंक कर्मचारी मार्च में भी तीन दिनों की हड़ताल करेंगे। ऐसे में अगले तीन महीने तक किसी ना किसी दिन आम जनता का हड़ताल की वजह से बैंक का काम प्रभावित होना तय माना जा रहा है। इस सामूहिक हड़ताल की वजह से बैंकों का कामकाज ठप्प पड़ने की भी आशंका है।
बैंक कर्मचारी early wage revision settlement की मांग कर रहे हैं। जो 1 नवंबर 2017 से लंबित है। बता दें कि एसोसिएशन की ओर से हड़ताल की तारीखे घोषित करने के बाद बड़ी संख्या में बैंक कर्मचारी इसका हिस्सा बन सकते हैं। ऐसे में पूर्व निर्धारित हड़ताल से होने वाली परेशानी से बचने के लिए कस्टमर्स को समय रहते ही अपने काम निपटाने पड़ेंगे।
All India Bank Employees Association: United Forum of Bank Unions has decided to observe 2 days strike on 31st January and 1st February, 2020 and 3 days strike on 11th, 12th and 13th March, 2020, demanding early wage revision settlement which has been due since 1st Nov,2017.
— ANI (@ANI) January 16, 2020
हड़ताल की ये रहेंगी तारीखें ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉइज एसोसिएशन के तहत यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने तय किया है कि 31 जनवरी और 1 फरवरी यानि दो दिनों तक बैंक कर्मचारी मांग को लेकर विरोध जताते हुए हड़ताल करेंगे। इस दौरान किसी भी तरह का काम नहीं किया जाएगा।
वहीं इसके अलावा वित्तीय वर्ष के आखिरी महीने मार्च में भी यूनियन ने तीन दिनों तक हड़ताल पर रहने की घोषणा की है। एसोसिएशन के सदस्य 11 मार्च से लेकर 13 मार्च तक हड़ताल पर रहेंगे।