छत्तीसगढ़: अटल विकास यात्रा के पहले दिन फोकस में 'कमल गढ़'
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat;
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की विकास यात्रा का दूसरा चरण पांच सितंबर से शुरू हो रहा है। सरकार ने इसे राज्य निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित करते हुए इसे अटल विकास यात्रा का नाम दे दिया है। यात्रा के पहला दिन पूरा फोकस 'कमल गढ़' पर है। यानी पहले दिन सीएम जिन चार विधानसभा सीटों पर जाएंगे, वहा न केवल अभी बल्कि बीते लंबे समय से भाजपा के कब्जे में हैं। वहीं, दूसरे दिन की शुरूआत भाजपा विधायक के क्षेत्र से होगी, लेकिन इसके बाद जिन सीटों पर सीएम जाएंगे, उनमें से ज्यादातर पर कांग्रेस का कब्जा है।
प्रदेश की सत्ता में चौथी पारी खेलने की तैयारी में जुटी सरकार ने विकास यात्रा के पहले चरण की शुस्र्आत 12 मई को दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर से की थी। तब केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह हरी झंडी दिखाने आए थे। दूसरे चरण की शुरूआत डोंगरगढ़ की बम्लेश्वरी मंदिर से होगी। इसे हरी झंडी दिखाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आ रहे हैं।