इस आरोपी ने पुलिस के नाक में कर रखा था दम, एक नहीं 17 अपराध के मामले दर्ज, रीवा से लेकर छतीसगढ तक इस आरोपी ने मचाया था बवाल : REWA NEWS

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat;

Update: 2021-02-16 06:11 GMT

रीवा। एससी एसटी एट के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने दबिस देकर गिरतार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, गांजा तस्करी, मारपीट के 17 अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछतांछ कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जमानत न मिलने पर पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए आरोपी के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोहित तिवारी पिता शिवकुमार तिवारी उम्र 29 वर्ष निवासी कोठी थाना बिछिया और राजेंद्र तिवारी के खिलाफ ऑटो चालक विजय साकेत पिता बैजनाथ साकेत निवासी कनौजा 24 नवंबर 2019 को शिकायत दर्ज कराई गई थी कि फरियादी कनौजा से रीवा ऑटो चलाता है। गोरेहटी मोड़ के पास रोहित तिवारी अपने साथी राजेश तिवारी के साथ मारपीट करते हुए गाली गलौज किया था और जबरदस्ती गुंडा टैस की मांग कर रहा था। पीडि़त की शिकायत पर बिछिया पुलिस एससीएसटी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की रात कोठी से गिरतार कर न्यायालय में पेश किया है।

छतीशगढ में दर्ज है आपराधिक मामले : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी रोहित तिवारी के खिलाफ जिले में 17 अपराध दर्ज हैं, जिसमें हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, गांजा तस्करी, मारपीट के जघन्य अपराध शामिल हैं। आरोपी के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही का प्रस्ताव भी भेजा गया था। आरोपी लंबे समय से गांजा तस्करी का कारोबार कर रहा था और कई बार पकड़ा भी गया है। आरोपी रोहित तिवारी के खिलाफ छाीसगढ़ में भी गांजा तस्करी के अपराध दर्ज हैं। पुलिस इसके अन्य अपराधों के संबंध में जानकारी जुटा रही है।

Similar News