अमित शाह आज दिल्ली में लेंगे भाजपा शासित 15 राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों की बैठक

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat;

Update: 2021-02-16 05:59 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अगुआई में पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मंगलवार को एक बैठक होने जा रही है।

बैठक में 15 राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे। अगले साल लोकसभा और इसी साल के अंत तक पार्टी शासित मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को देखते हुए इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक दिनभर चलने वाली इस बैठक में आलाकमान पार्टी शासित राज्यों के कामकाज का जायजा लेने के साथ ही मुख्यमंत्रियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर सकता है।

यह बैठक दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय में होगी और इसके सुबह 10 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक चलने की संभावना है।

इसमें 2019 लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा पिछली बैठक में मुख्यमंत्रियों को सौंपी गई जिम्मेदारियों पर भी बातचीत होगी और कामों की समीक्षा की जाएगी।

Similar News