अप्रैल से डाकघरों में मिलेंगी कई सुविधाएं, सरकारी विभागों के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर : छत्तीसगढ़
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat;
प्रमुख डाकघर से चिट्ठी, डाक टिकट की सुविधा के साथ ही रेल, हवाई जहाज टिकट की बुकिंग के साथ बर्थ सर्टिफिकेट, वोटर आइडी कार्ड, फास्टैंग जैसी कई सुविधाएं मिलना जल्द शुरू हो जाएंगी, जिससे लोगों को शासकीय विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने के लिए देश भर के डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) खुलने जा रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सर्किल को तीसरे फेस में शामिल किया गया है।
सीएससी योजना को लेकर महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ रीजन के हेड चीफ पोस्ट मास्टर्स जनरल समेत अधिकारियों की टीम जीपीओ का दौरा करने पहुंची है। वहीं योजना से जुड़े विभागीय अधिकारी की मानें तो शुरू में दस डाकघरों को योजना से जोड़ा जाएगा। प्रदेश के डाकघर में यह सुविधा एक अप्रैल से शुरू करने की प्लांनिंग चल रही है।
तैयारी में जुटा डाक विभाग
सीएससी की योजना शुरू करने के लिए डाकघर का अमला तैयारी में जुट गया है। च्वाइस सेंटर के रूप में संचालित होने वाली योजना को गति देने के लिए डाकघर बाकायदा दो स्टाफ को भी ट्रेंड कर रहा है, ताकि तकनीकी रूप से किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। वोटर आइडी कार्ड, पासपोर्ट, सेना भर्ती के ऑनलाइन आवेदन, बिजली बिजली और नगर निगम का टैक्स जमा करने की सुविधा, मोबाइल रिचार्ज, बस, रेल टिकट बुकिंग, नई बीमा योजना, किसानों का रजिस्ट्रेशन, जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे।
विभाग कर रहा आकलन
सीएससी के माध्यम से कई योजनाएं डाक विभाग में शुरू करने के लिए सुझाव मंगाया गया है। इसके लिए विभाग के अधिकारी आकलन कर रहेकिस क्षेत्र में बेहतर सेवाएं दी जा सकती हैं। उन सभी विषयों पर फाइनली रिपोर्ट तैयार कर हेड ऑफिस को भेजी जाएगी। उसके बाद ही फाइनली सीएससी पर कुछ कह सकेंगे।