यह था सबसे बड़ा ऐलान बजट 2019 में आम आदमी के लिए सबसे बड़ा ऐलान यह रहा कि 5 लाख रुपए तक की आय तक अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। पहले यह सीमा 2.50 लाख रुपए सालाना थी। अगर इसमें आयकर की धारा 80सी के तहत मिलने वाली छूट को जोड़ दिया जाए, तो यह दायरा बढ़कर 6.5 लाख रुपए से अधिक हो जाएगा। इससे तीन करोड़ मध्यमवर्गीय परिवारों को फायदा होगा। साथ ही एफडी के 40 हजार रुपए तक के ब्याज पर भी कोई टैक्स नहीं लगेगा। एक और बड़ा ऐलान यह भी रहा कि स्टैंडर्ड डिडक्शन 40 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया।एचआरए पर टैक्स छूट 1.80 लाख से बढ़ाकर 2.40 लाख की गई।