Video / सूरजपुर कलेक्टर से थप्पड़ खाने वाला लड़का सामने आया, बताई डीएम की नाराजगी की वजह...
Viral Video / छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के DM थप्पड़कांड की पूरे देश में चर्चा है. कलेक्टर को मुख्यमंत्री के आदेश पर पद से हटा दिया गया है. इस बीच थप्पड़ खाने वाला लड़का खुद सामने आया है और उसने आपबीती बताई है.;
Viral Video / छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के DM थप्पड़कांड की पूरे देश में चर्चा है. कलेक्टर को मुख्यमंत्री के आदेश पर पद से हटा दिया गया है. इस बीच थप्पड़ खाने वाला लड़का खुद सामने आया है और उसने आपबीती बताई है.
अमन मित्तल नाम के इस लड़के ने बताया कि उसकी दादी को कोरोना हुआ और वो उनके लिए खाना लेकर जा रहा था. इसी दौरान उसे रोका गया और उसकी बात सुने बिना कलेक्टर ने उसे चांटा मार दिया. वहीं मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड करने के आरोप को भी अमन ने गलत बताया है.