अधिकारियों ने इनकी 174 एकड़ जमीन अपने लोगो में बाँटी, छत्तीसगढ़ में मचा हड़कंप
बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में अधिकारियों ने मिलीभगत करके 174 एकड़ सीलिंग की जमीन अपने लोगों में बांट दी. इससे भूमिहीन किसानों को जमीन नहीं मिली, जिसकी वजह से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. सीलिंग की जमीन भूमिहीन किसानों को मिल सके इसके लिए ग्रामीणों ने कलेक्टर तहसीलदार सहित स्थानीय विधायकों से शिकायत कर पट्टा निरस्त कराने की मांग की है.
मामला नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बेवरा का है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सीलिंग जमीन का पट्टा बनाते समय अधिकारियों ने उन्हें कोई सूचना नहीं दी और न ही उनसे सीलिंग जमीन को लेकर आवेदन मांगा. ग्रामीणों ने कहा कि जो जमीन भूमिहीन किसानों को देनी थी. अधिकारियों ने उसे मिलीभगत से मनचाहे लोगों को दे दिया.
वहीं गांव के सरपंच इस पूरे मामले से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना कि विभाग की तरफ से 182 लोंगो की सूची भेजी गई थी, जिसे आमसभा में आपत्ति मिलने पर निरस्त कर दिया गया था.
सीलिंग जमीन के मनचाहे लोगों में आवंटन को लेकर विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने बताया कि इसकी शिकायत बेमेतरा कलेक्टर से कर दी गई है. साथ ही उनको जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा गया है.