छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के लिए अधिसूचना जारी, इन मुद्दों पर होगी गरमा-गरम बहस

Chhattisgarh Assembly Winter Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र 13 से 17 दिसंबर तक;

Update: 2021-11-13 15:38 GMT

Chhattisgarh assembly winter session news: अगामी 13 से 17 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) के शीतकालीन सत्र (winter session) चलेगा। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस सत्र में 5 बैठकें होंगी। शनिवार को विधानसभा सचिवालय की तरफ से इस सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा शुरू हो गई और विपक्ष सरकार को घेरने के लिए हर तीखे सवालों को तैयार कर रहा है।

राजनैतिक पार्टियां करेगी बैठक

विधानसभा सत्र की घोषणा होने के बाद अब जल्द ही भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल अपने विधायकों के साथ एक बैठक करने की तैयारी शुरू कर दिए है। इन बैठकों में दोनों ही दल विधानसभा की कार्यवाही को लेकर रणनीति तैयार करेंगे। जहाँ विपक्ष में बैठी भाजपा के विधायक सरकार की खामियों को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए तैयारी करगे वही सत्तादल कांग्रेस विपक्ष के सवालों से सरकार को बचाने के लिए रणनीति तय करेगी।

इन मुद्दों पर होगी गरमा-गरम बहस

सूत्रों की मानें तो शीत सत्र में सियासी मुद्दे राजनीतिक गर्मी बढ़ाएंगे। किसानों से धान खरीदी, बोनस, झीरम कांड की रिपोर्ट और जांच आयोग में नए सदस्यों की नियुक्ति जैसे मुद्दों के साथ भाजपा सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार करेगी। दूसरी तरफ कांग्रेस विपक्ष के हर आरोप के तोड़ के साथ सदन में पहुंचेगी, बहरहाल सदन में उॅट किस करवट बैठता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि सरकार विपक्ष से धिर जाएगी या फिर विपक्ष को मात देकर आगे निकल जाएगी।

Tags:    

Similar News