खुशखबरी: Chhattisgarh की जनता को डेढ़ रुपए प्रति किलो मिलेगा ये..
रायपुर: Chhattisgarh सरकार ने 'गाेधन न्याय योजना' के अंतर्गत गोबर खरीदी के दाम तय कर दिए हैं. राज्य सरकार गोपालकों से डेढ़ रुपए प्रति किलो के हिसाब से गोबर की खरीदी करेगी. मंत्रिमंडलीय उप समिति ने शनिवार को हुई बैठक के बाद गोबर खरीदी का रेट तय कर दिया.
प्रदेश के किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए राज्य में करीब 2200 गौठान बन चुके हैं. गोबर खरीदी का दाम तय करने के लिए कृषि मंत्री रवींद्र चौबे की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय मंत्रिमंडल उपसमिति बनाई गई थी.