कोरोना में उजड़ा परिवार, एक घर से 4 जनाजे, बचे 3 वह भी हैं संक्रमित
भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में कोरोना का वीभत्स मंजर देखने को मिला है। 9 दिनों के अंतराल में कोरोना ने एक भरा पूरा परिवार उजाड़ दिया है। घर के सभी कमाने वाले कोरोना की चपेट में आने के बाद स्वर्गवासी हो गये। एक महिला और उसके दो बच्चे बचे हैं लेकिन वह भी कोरोना संक्रमित हैं। वह कोरोना की अनदेखी जंग लड रहे है। पहले घर के मुखिया की मौत हुई। इसके ठीक पांच दिन बाद बेटों ने दम तोड़ दिया और 9 दिन बाद उनकी पत्नी भी चल बसीं।;
भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में कोरोना का वीभत्स मंजर देखने को मिला है। 9 दिनों के अंतराल में कोरोना ने एक भरा पूरा परिवार उजाड़ दिया है। घर के सभी कमाने वाले कोरोना की चपेट में आने के बाद स्वर्गवासी हो गये। एक महिला और उसके दो बच्चे बचे हैं लेकिन वह भी कोरोना संक्रमित हैं। वह कोरोना की अनदेखी जंग लड रहे है। पहले घर के मुखिया की मौत हुई। इसके ठीक पांच दिन बाद बेटों ने दम तोड़ दिया और 9 दिन बाद उनकी पत्नी भी चल बसीं।
खौफजदा हैं लोग
इस खौफनाक मंजर को जिसने भी देखा वह भी खौफजदा है। जो एक वार्ष बाद भी कोरेाना को लेकर तरह-तरह का तर्क देते थे आज उनकी बोलती बंद है। कोरोना महामारी ने कई परिवारों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है।
इस घर में ढहा कोरोना का कहर
जानकारी के अनुसार भिलाई सेक्टर-4 निवासी हरेंद्र सिंह रावत 78 वर्ष कोरोना से संक्रमित हो गये। इलाज के बाद भी वह नही बचे और 16 मार्च को उनकी मौत हो गई। वही जांच मे पहले ही पता चला कि घर के कई लोग संक्रमित हैं।
एम्स में हुआ इलाज
उनके बड़े बेटे मनोज सिंह रावत 51 वर्ष संक्रमण की चपेट में आए। उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया। डाक्टरो के लाख प्रयास के बाद भी 21 मार्च को मनोज सिंह ने दम तोड़ दिया। हरेंद्र की पत्नी कौशल्या रावत 70 वर्ष को इस महामारी ने 25 मार्च निगल गया। वही 25 मार्च को शाम के समय छोटे बेटे मनीष 44 की भी मौत हो गई।
घर में बचे 3 लोग
जानकारी के अनुसार अब परिवार में हरेंद्र की एक बहू और उसके 2 बच्चे बचे हैं। वे भी संक्रमित हैं। इनका भी इलाज किया जा रहा है। कोरेाना किसे छोड़ेगा यह कहा नही जा सकता।
दुर्ग में कोरोना बेकाबू
प्रदेश में सबसे ज्यादा दुर्ग जिले के लोग संक्रमित हो रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में 3921 लोग संक्रमित हुए और 35 लोगों की जान गई। इस खौफनाक मंजर को देख लोगो की रूह कांप जाती हैं।