Corona Virus का कहर, Chhattisgarh के दर्जन भर जिलों में लगा Night Curfew
छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh lockdown News : Corona Virus मामलों में तेज वृद्धि के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ( Raipur ) सहित लगभग दर्जन भर (12) जिलों में नाईट कर्फ्यू ( Night- Curfew ) लगाया गया है।;
छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh lockdown News : Corona Virus मामलों में तेज वृद्धि के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ( Raipur ) सहित लगभग दर्जन भर (12) जिलों में नाईट कर्फ्यू ( Night- Curfew ) लगाया गया है।
जानकारी के मुताबिक इन जिलों में रात के नौ बजे के बाद दुकानें खुली नहीं रहने दी जाएंगी, जबकि बिना वैध कारण के घूमने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, मेडिकल दुकानों और पेट्रोल पंपों को प्रतिबंधों से छूट दी गई है।