CG Vyapam Pre BEd, DElEd Result 2023 जारी, डायरेक्ट किंक से करें चेक

CG Vyapam Pre B.Ed, Pre D.El.Ed, Pre BA B.Ed, Pre B.Sc, B.Ed Entrance Exam Result Released @vyapam.cgstate.gov.in: छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ व्यापम ने Pre B.Ed, Pre D.El.Ed & Pre BA B.Ed Pre B.Sc, B.Ed Entrance Exam का रिजल्ट जारी कर दिया है।

Update: 2023-08-05 06:04 GMT

CG Vyapam Pre B.Ed, Pre D.El.Ed, Pre BA B.Ed, Pre B.Sc, B.Ed Entrance Exam Result Released @vyapam.cgstate.gov.in: छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ व्यापम ने Pre B.Ed, Pre D.El.Ed & Pre BA B.Ed Pre B.Sc, B.Ed Entrance Exam का रिजल्ट जारी कर दिया है।

बता दें की परीक्षार्थी परीक्षा रिजल्ट CG Vyapam की ऑफिसियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Chhattisgarh Professional Examination Board), रायपुर द्वारा दिनांक 17 जून 2023 को प्री डी. एल. एड. और प्री बी.एड. प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन दो पालियो में किया गया।

बता दें की जो कैंडिडेट्स इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे अपनी फाइनल आंसर की, मेरिट लिस्ट, रिजल्ट और स्कोर कार्ड सीजी व्यापम प्रोफाइल में जाकर लॉगिन कर देख सकते हैं।

बता दें की Pre B.Ed, Pre D.El.Ed Entrance Exam 2023 की आंसर की 9 जुलाई को जारी की गई थी। इस पर 12 जुलाई 2023 तक आपत्ति मांगी गई थी। तो इसी प्रकार Pre B.Ed B.Ed, Pre B.Sc B.Ed Entrance Exam की Model Answers Key को 15 जुलाई को जारी की गई थी। इस पर 18 जुलाई तक आपत्ति मांगी गई थी। सभी आपत्तियों का विशेषज्ञों से निराकरण करवाया गया है। इसके बाद ही फाइनल आंसर की के आधार पर रिजल्ट तैयारी किया गया है।

Direct Link

CG Vyapam Pre BEd Result 2023: ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
  • अब वेबसाइट पर RESULT सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब जो भी एंट्रेंस एग्जाम आपने दिया है उसके लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
  • अब स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।
Tags:    

Similar News