CG के मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को रथयात्रा की दी बधाई,पढ़िए पूरी खबर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को रथयात्रा की बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ से सभी नागरिकों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की है। श्री बघेल ने आज यहां रथयात्रा की पूर्वसंध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में कहा है कि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा सौहार्द, भाई-चारे और एकता का प्रतीक मानी जाती है।
पूरे देश में हर साल भक्ति-भाव और उत्साह से रथयात्रा का आयोजन किया जाता है और हजारों लोग इसमें शामिल होते हैं। छत्तीसगढ़ से लगे उड़ीसा राज्य के पुरी में भगवान जगन्नाथ का धाम है। पड़ोसी राज्य होने के कारण प्राचीन काल से ही छत्तीसगढ़वासियों की भगवान जगन्नाथ में गहरी आस्था और जुड़ाव रहा है। मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों से अपील की है कि लोग एक जगह भीड़ लगाने से बचें। भगवान जगन्नाथ की आराधना सोशल डिस्टेंसिंग और संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए करें।
Chhattisgarh में Corona ने किया हमला, 11 लोगों की मौत, 2273 संक्रमित, पढ़िए
Chhattisgarh में Corona इस कदर फ़ैल गया है कि आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बीते दिन कोरोना संक्रमण के 139 नए मामले सामने आए हैं.राज्य में कोरोना से 11 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 2273 लोग संक्रमित है और 841 एक्टिव मरीज हैं जिसमे 1421 अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट चुके हैं. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 21 जून को छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से 17, बेमेतरा से 2, कोरबा से 39, दुर्ग से 3, राजनांदगांव में 14, रायपुर से 17 ,गरियाबंद से 4, रायगढ़ 2, जांजगीर चांपा से 21, सरगुजा से 1, बलरामपुर से 1, जशपुर से 16 और कांकेर से 2 मरीज मिले हैं.