स्वास्थ्य केन्द्र से 90 डोज कोरोना वैक्सीन की चोरी, पुलिस में मामला दर्ज..

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से 90 डोज कोरोना वैक्सीन की चोरी हो गई है।  जिसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य अमले ने थाने में दर्ज करवा दी गई है। लेकिन इस चोरी की जानकारी होने के बाद स्वास्थ्य अमला अलर्ट हो गया है। वह अपने स्तर पर भी पता लगाने में जुटा हुआ है कि आखिर चोरी कैसी हुई है। वही विभागीय स्तर पर जांच करवाई जा रही है। ;

Update: 2021-03-06 17:53 GMT

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से 90 डोज कोरोना वैक्सीन की चोरी हो गई है।  जिसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य अमले ने थाने में दर्ज करवा दी गई है। लेकिन इस चोरी की जानकारी होने के बाद स्वास्थ्य अमला अलर्ट हो गया है। वह अपने स्तर पर भी पता लगाने में जुटा हुआ है कि आखिर चोरी कैसी हुई है। वही विभागीय स्तर पर जांच करवाई जा रही है। 

माना जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन की चोरी में स्वास्थ्य विभाग के किसी न किसी कर्मचारी की मिलीभगत हो सकती है। इसके लिए प्रशासन सम्बंधित कर्मचारियो से भी पूछताछ करने मे जुटी हुई है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं रिकार्ड में इंन्ट्री में भूल हो जाने से कम डोज मिल रहा है। 

जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ से कोरोना वैक्सीन के 90 डोज गायब होने के बाद हडकंप मचा हुआ है। जहां एक ओर पुलिस आरोपी का पता लागाने में जुटी हुई है तो वहीं विभाग भी आपने स्तर पर जांच करवा रहा है।

बताया जाता है 1 मार्च को वैक्सीन डोज की गिनती की गई थी। तब कुल 960 डोज थे। विभाग द्वारा एक ही यूनिट का उपयोग किया गया। जानकारी के अनुसार एक यूनिट में 10 डोज होती है इस हिसाब से 950 डोज बाकी थे।  लेकिन 3 मार्च को गिनती हुई तो 860 ही डोज निकले। ऐसे में पता चलता है कि कोरोना वैक्सीन के 90 डोज चोरी हो गये हैं। 
 

Similar News