Where Is Jugadu Kamlesh: शार्क टैंक इंडिया वाला जुगाड़ू कमलेश याद है? देखिए वो कहां से कहां पहुंच गया

Where Is Jugadu Kamlesh from Shark Tank India: जब सभी शार्क्स ने जुगाड़ू कमलेश के प्रोडक्ट पर इन्वेस्ट करने से मना कर दिया था तब लेंसकार्ट वाले पियूष बंसल ने उनकी मदद की थी

Update: 2023-01-20 10:00 GMT

Where Is Jugadu Kamlesh from Shark Tank India: शार्क टैंक इंडिया 2 फिर से शुरू हो गया है और इसी के साथ Shark Tank India सीजन 1 के कंटेस्टेंट जुगाड़ू कमलेश (Jugadu Kamlesh) की भी चर्चा होने लगी है. यह वही जुगाड़ू कमलेश है जिसने गरीब किसानों का काम आसान करने के लिए एक ऐसे स्प्रे मशीन का अविष्कार किया था जो किसानों की मेहनत को कम कर देता है. फिर भी सभी करोड़पति शार्क्स ने सरोकर करने वाले जुगाड़ू कमलेश पर इन्वेस्ट नहीं किया। मगर लेंसकार्ट वाले पियूष बंसल ने उनकी मदद की. 


गजल अलग ने जुगाड़ू कमलेश से पुछा था- आप लोन क्यों नहीं लेते? 

कमलेश ने कहा- देगा कौन? 

पियूष बंसल ने कहा- मैं दूंगा! आप भारत की उम्मीद हो, आपको किसी ने सपोर्ट नहीं किया मगर मैं करूंगा

शार्क टैंक के इस मोमेंट ने सभी का दिल जीत लिया था.  

जुगाड़ू कमलेश अब क्या कर रहा है 


KG Agrotech के फाउंडर जुगाड़ू कमलेश और उनका कजन Naru को पियूष से ऑफर मिलने के बाद Lenskart Academy ले जाया गया. जहां दोनों को ट्रेनिंग दी गई. आज जुगाड़ू कमलेश और उनका चचेरा भाई नारू स्माल स्केल किसानों को अपनी इनोवेटिव टेकोलॉजी टेक्निक सीखा रहे हैं और किसानी को आसान बना रहे हैं. 


शार्क टैंक में आने के बाद जुगाड़ू कमलेश की जिंदगी बदल गई. उन्हें पिछले साल Unicorn Awards में सम्मानित किया गया. जुगाड़ू कमलेश लगा हुआ है अपने जुगाड़ू मिशन पर. वह किसानों की मुश्किलों को आसान करने के साथ साथ पैसा कमा रहे हैं. लेंसकार्ट के मालिक पियूष उनसे मिलते रहते हैं और नई चीज़े बताते रहते हैं. जुगाड़ू कमलेश की कम्पनी में पियूष बंसल की 40% की साझेदारी है. 


Similar News