1 दिसंबर से देश भर में हुए ये 6 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर!

1 दिसंबर 2024 से कई नियमों में बदलाव हुए हैं जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। जानिए कॉमर्शियल गैस सिलेंडर, आधार कार्ड, SBI क्रेडिट कार्ड, मैसेज ट्रेसेबिलिटी, ATF और मालदीव्स यात्रा से जुड़े नए नियमों के बारे में।;

facebook
Update: 2024-12-01 07:36 GMT
1 दिसंबर से देश भर में हुए ये 6 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर!
  • whatsapp icon

आज रविवार, 1 दिसंबर 2024 से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 16.50 रुपए महंगा, फ्री आधार अपडेट की डेडलाइन खत्म, मैसेज ट्रेसेबिलिटी नियम लागू और ATF की बढ़ी कीमतों के चलते हवाई सफर हुआ महंगा। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जानिए अन्य बड़े बदलाव...

1. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ महंगा

1 दिसंबर 2024 से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत ₹16.50 बढ़कर ₹1818.50 हो गई है। मुंबई में यह ₹1754.50 से ₹1771 हो गया है। कोलकाता और चेन्नई में भी दाम बढ़े हैं। हालांकि, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

2. फ्री आधार अपडेट की डेडलाइन खत्म

अगर आपने अब तक अपने आधार की डिटेल्स अपडेट नहीं की हैं, तो 14 दिसंबर तक myAadhaar पोर्टल पर इसे मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं। इसके बाद ऑफलाइन अपडेट के लिए ₹50 का चार्ज लागू होगा।

3. SBI क्रेडिट कार्ड पर नया नियम

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्रेडिट कार्ड से डिजिटल गेमिंग ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स देना बंद कर दिया है। 1 दिसंबर 2024 से यह नियम लागू हो गया है।

4. मैसेज ट्रेसेबिलिटी नियम लागू

TRAI ने स्पैम और फिशिंग को रोकने के लिए मैसेज ट्रेसेबिलिटी नियम लागू कर दिए हैं। इसके तहत संदिग्ध नंबरों की पहचान करके उन्हें ब्लॉक किया जाएगा। हालांकि, इस प्रक्रिया के चलते ओटीपी डिलीवरी में थोड़ी देरी हो सकती है।

5. हवाई सफर हुआ महंगा

एयर ट्रैफिक फ्यूल (ATF) की कीमतों में वृद्धि हुई है। दिल्ली में यह ₹91,856.84 प्रति किलोलीटर हो गया है, जबकि चेन्नई में ₹95,231.49 प्रति किलोलीटर पहुंच गया है। इसका सीधा असर हवाई सफर की लागत पर पड़ेगा।

6. मालदीव्स यात्रा पर बढ़ी डिपार्चर फीस

मालदीव्स सरकार ने टूरिस्ट डिपार्चर फीस बढ़ा दी है। इकोनॉमी क्लास के लिए यह $30 से बढ़ाकर $50 कर दी गई है, जबकि फर्स्ट क्लास के लिए यह $90 से $240 हो गई है। प्राइवेट जेट यात्रियों को $480 फीस चुकानी होगी।

Tags:    

Similar News