क्या है Income Tax Return Sahaj Form, किसको भरना जरूरी है?
इनकम टैक्स रिटर्न सहज फॉर्म (Income Tax Return Sahaj Form) को ऑनलाइन भरने का तरीका भी बता
How To Fill ITR Online: अगर आपकी इनकम सरकार द्वारा तय न्यूनतम सीमा से ज़्यादा है तो आपको ITR यानी इनकम टैक्स रिटर्न भरना पड़ता है. रिटर्न फाइल करने की तारीख टैक्सपेयर के टाइप और उनकी इनकम पर निर्भर करती है. ITR फाइल करने के बाद Income Tax Department करदाता की तरफ से भेजी गई जानकारी को वेरिफाई करता है और बकाया टैक्स का वैल्युएशन करता है. अगर टैक्स पेयर ने बकाया टैक्स से ज़्यादा का भुगतान कर दिया है तो वह रिफंड के हक़दार होते हैं और अगर बकाया टैक्स से कम भुगतान हुआ है तो उन्हें शेष राशि का पेमेंट करना पड़ता है.
ITR यानी Income Tax Return के 7 तरह के फॉर्म होते हैं. जो अलग-अलग टैक्सपेयर्स द्वारा उनकी इनकम और टाइप के मुताबिक इस्तेमाल किए जाते हैं. ऐसा ही एक ITR 1 या ITR Sahaj नाम का फॉर्म है जिसका इस्तेमाल ITR भरने के लिए किया जाता है.
ITR 1 Sahaj Form कौन भरता है?
ITR 1 सहज फॉर्म वह कर दाता भरता है जिसकी सालाना इनकम 50 लाख रुपए से कम हो, इसके अलावा जिसे:- सैलरी से इनकम, फैमिली पेंशन इनकम, किराये या अन्य सोर्सेज से इनकम, एग्रीकल्चरल इनकम (5000 रुपए तक) सेविंग अकाउंट पर मिलने वाला इंटरेस्ट (ब्याज), डिपॉजिट पर मिलने वाला इंटरेस्ट (ब्याज) (बैंक / पोस्ट ऑफिस / को ऑपरेटिव सोसायटी), इनकम टैक्स रिफंड पर मिलने वाला ब्याज, बढ़े हुए मुआवजे पर प्राप्त ब्याज, कोई अन्य ब्याज इनकम मिलती है
आईटीआर 1 सहज फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें
How to file ITR-1 Form Online: E-Filing Portal में रजिस्टर्ड यूजर्स के लिए ITR-1 Service की Pre Filing और फाईलिंग मौजूद है. आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल को ऑफलाइन भी भर सकते हैं. ITR-1 में टोटल 5 सेक्शन होते हैं जिन्हे आपको फॉर्म जमा करने से पहले भरना होता है. इसमें एक समरी सेक्शन भी होता है जहां आपको टैक्स कम्युनिकेशन को रिव्यू करना पड़ता है.