UIDAI: आधार कार्ड में फोटो और मोबाइल नंबर कैसे बदलें, जानिए प्रोसेस!
Aadhaar Card को अब घर बैठे अपडेट कर सकते है.
Aadhaar Card: आधार कार्ड हमारी जिंदगी के लिए सबसे अहम होता है. आधार कार्ड के बिना कोई भी काम नहीं होता है. कभी-कभी हमारे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर या एड्रेस सहित कई दूसरी गलतियां भी होती रहती है. ऐसे में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ता है. चलिए आज हम आपको बताते है की कैसे घर बैठे आप आधार कार्ड (Aadhaar Card) में फोटो और मोबाइल नंबर कैसे बदला जाता है. आधार कार्ड में व्यक्ति का नाम, उसकी जन्मतिथि, बायोमेट्रिक डेटा, फोटो ग्राफ, पता आदि जैसी तमाम जानकारी होती है.
ऐसे करे अपडेट
-सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद जो नंबर आप जोड़ना चाहते हैं उस नंबर को दर्ज करें. इसके बाद कैप्चा भरना होगा. फिर Send OTP पर क्लिक करना होगा और अपने फोन नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करना होगा. फिर सब्मिट पर क्लिक करना होगा.
फोटो में ऐसे करे बदलाव
1 – सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर विजिट करना होगा. फिर आपको Get Aadhaar सेक्शन में जाकर आधार एनरोलमेंट/अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करना होगा.
2- फॉर्म को सही से भरें और इसे आधार एनरोलमेंट सेंटर में जाकर जमा कर दें.
3- एनरोलमेंट सेंटर में आपको फिंगरप्रिंट्स, रेटीना स्कैन और फोटोग्राफ को दोबारा कैप्चर किया जाएगा
4- आपको आधार से जुड़ी जानकारी के अपडेट कराने के लिए 50 रुपये फीस देनी होगी.
5-आपके फोटो को अपडेट करने का एप्लीकेशन जैसे ही एक्सेप्ट हो जाएगा आपको एक URN या अपडेट रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा.
6- इस नंबर के जरिए आप अपने एप्लीकेशन को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं.
7- अपडेटेड पिक्चर के साथ आपको नया आधार कार्ड करीब 90 दिनों में मिल जाएगा.