HDFC बैंक अकाउंट रखने वालो के लिए ये खबर है बहुत जरूरी, पढ़िए नहीं होगा पछतावा
HDFC बैंक अकाउंट रखने वालो के लिए ये खबर है बहुत जरूरी, पढ़िए नहीं होगा पछतावा HDFC बैंक अकाउंट में जिन ग्राहकों का खाता है उन्हें बैंक बहुत;
HDFC बैंक अकाउंट रखने वालो के लिए ये खबर है बहुत जरूरी, पढ़िए नहीं होगा पछतावा
HDFC बैंक अकाउंट में जिन ग्राहकों का खाता है उन्हें बैंक बहुत बड़ी राहत देने वाली है आपको बता दे कि बैंक ने एक बार फिर से अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट (MCLR) में कटौती कर दी है. इससे लोन लिए हुए ग्राहकों की ईएमआई में काफी कमी हो जाएगी. हालांकि इसका फायदा ग्राहकों को होने में कम से कम दो माह का वक्त लगेगा.Shareit और Xender से बढ़िया फीचर ला रहा Google, सेकेंड्स में हो जाएगी फाइल ट्रांसफर
एचडीएफसी बैंक के एक साल के लिए एमसीएलआर दर 7.65 फीसदी से घटाकर 7.45 फीसदी हो गई है.ATM में रात 8 के बाद निकालने जा रहे पैसा तो पढ़ ले ये खबर वर्ना होगी बहुत बड़ी दिक्कत
अवधि | ब्याज दर |
ओवरनाइट | 7.10% |
एक माह | 7.15% |
तीन माह | 7.20% |
छह माह | 7.30% |
एक साल | 7.45% |
दो साल | 7.55% |
तीन साल | 7.65% |