ऐसे कैसे चलेगा एलन मस्क! तो इस लिए भारत में अबतक नहीं आई टेस्ला कार, Elon Musk कर रहे बेईमानी
Tesla Car In India: भारत में टेस्ला कार बेचने के लिए एलन मस्क टैक्स में सब्सिडी मांग रहे हैं और अमेरिका में एलोन खुद टैक्स में सब्सिडी के खिलाफ हैं। ऐसे कैसे चलेगा एलोन
Tesla Car In India: दुनिया में सबसे प्रचलित इलेक्ट्रिक कार टेस्ला के मालिक भारत के साथ बेईमानी कर रहे हैं। वो चाहते हैं की देश में Tesla Car बेचने के लिए सरकार उन्हें टैक्स में सब्सिडी दे और वहीं दूसरी तरफ एलन मस्क (Elon Musk) खुद अमेरिका में टैक्स में दी जाने वाली सब्सिडी के खिलाफ हैं। एलन मस्क के इस दोहरे चरित्र के कारण ही इंडिया में टेस्ला कार अब तक लांच नहीं हो पाई है। उन्होंने अमेरिका में एक बार कहा था कि इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी को बढ़ावा देने वाले बिल को मंजूर नहीं किया जाना चाहिए।
दरअसल भारत में टेस्ला कार को सब्सिडी नहीं मिलने से कार की लॉन्चिंग में देरी हो रही है। भारतीय मार्केट में फ़िलहाल विदेशी इलेक्ट्रिक कार बेचने पर 60% से 100% टैक्स लगाया जाता है। मान लीजिये कोई विदेशी कार की कीमत अगर 40,000 डॉलर (30 लाख रुपए) है तो उसे भारत में बेचने के लिए 60% टैक्स देना होगा, वहीं कार की महंगी कीमत होने पर यह टैक्स 100% हो जाता है। यानी के डबल प्राइज़
नितिन गडकरी ने साफ़ कह दिया है कार बेचना है तो यहीं बनाओ ओके....
देश के केंद्रीय परिवहन मंत्री ने टेस्ला के मालिक एलन मस्क से यह साफ़ कह दिया है कि भारत में टेस्ला कार बेचना है तो यही उसका मेनुफेक्चरिंग सेंटर डालों, और यहां भी बेचों साथ ही एक्सपोर्ट करो कोई दिक्क्त नहीं है। लेकिन आप चाहो की चाइना में कार बने और भारत में बीके तो बेटा ये नहीं हो पाएगा। वहीं मस्क ने कई मौकों पर यह कहा है कि भारत में कार बेचने के लिए वह सरकार से सब्सिडी की मांग को लेकर संपर्क में हैं।
अमेरिका में सब्सिडी नहीं चाहते मस्क लेकिन भारत में चाहिए वाह.... गुरु
US में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर 4500 डॉलर यानी के 3.40 लाख रुपए का टैक्स इंसेंटिव देने के लिए एडमिनिस्ट्रेशन बिल तैयार किया है। एलोन मस्क ने इस बिल को लेकर WSJ CEO काउंसिल में कहा था कि इस बिल को पास नहीं किया जाना चाहिए बल्कि सरकार को इसे हटाने की कोशिश करनी चाहिए। सब्सिडी देश की अर्थव्यवस्था के लिए रुकावट है। और वही एलन मस्क भारत सरकार से सब्सिडी देने की मांग कर रहे हैं।
तो भारत में कितने में बिकेगी टेस्ला (Tesla Price In India)
मौजूदा इम्पोर्ट ड्यूटी के हिसाब से बात करें तो टेस्ला कार का सबसे सस्ता मॉडल 3 के सिर्फ बेस मॉडल में 60% टैक्स लगेगा। जो कार 30 लाख की है वो आपको 48 लाख रुपए की पड़ेगी। और टेस्ला की लॉन्ग रेंज ट्रिम कार की बात करें तो उसकी कीमत अमेरिका में 49,990 डॉलर है (37.34 लाख) जो टैक्स के साथ इंडिया में 75.5 लाख में बिकेगी।
इंडिया में कब मिलेगी टेस्ला (When Tesla Will Launch In India)
रिसर्च एनालिस्ट साऊमेन मंडल का दावा है कि टेस्ला भारत में अगले साल 2022 के मिड में खरीद के लिए उपलब्ध होगी। देश के कई अमीर और फेमस लोग इस कार के भारत में आने का इंतज़ार कर रहे थे। इम्पोर्ट ड्यूटी को लेकर एलन और सरकार के बीच चल रही चर्चा ने इंतज़ार और बढ़ा दिया है। नितिन गडकरी ने एक मीटिंग में कहा था कि इंडिया में टेस्ला कार की कीमत 35 लाख रुपए होगी।