KGF Chapter 2 Total Collection Till Now: चार दिन में 550 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई KGF 2

KGF Chapter 2 Total Collection Till Now: चार दिन में KGF ने बॉलीवुड की सभी बड़ी फिल्मों के रिकार्ड्स का बाजा फाड़ दिया है

Update: 2022-04-18 07:34 GMT

KGF Chapter 2 Total Collection Worldwide: 14 अप्रैल को 10 हज़ार स्क्रीन में रिलीज हुई प्रशांत नील की फिल्म KGF 2 हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. जहां 22 दिनों में एसएस राजामौली की RRR हिंदी वर्जन में 250 करोड़ का बिज़नेस किया था वहीं KGF Chapter 2 में महज 4 दिनों में 200 करोड़ के आंकड़े को टच कर रही है. KGF 2 ने 4 दिन के अंदर वर्ल्डवाइड 550 करोड़ से ज़्यादा का बिज़नेस कर लिया है 

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श KGF Chapter 2 और फिल्म की कमाई के बारे में तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. तरण आदर्श ने केजीएफ 2 को सुनामी कहा है. ऐसी सुनामी जिसने इंडियन सिनेमा के इतिहास में आई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को एक झटके में बहा ले गई है. हिंदी वर्जन में ओपनिंग डे में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म अबतक ऋतिक रोशन की वॉर हुआ करती थी. यहां तक की RRR ने भी वॉर का रिकॉर्ड नहीं तोडा था. लेकिन केजीएफ ने तबाही मचा दी है. 


  • KGF Chapter 2 Hindi Collection Day 1- 53.95 करोड़ 
  • KGF Chapter 2 Hindi Collection Day 2- 46.79 करोड़ 
  • KGF Chapter 2 Hindi Collection Day 3- 42.90 करोड़ 
  • KGF Chapter 2 Hindi Collection Day 4- 50.35 करोड़ 
  • KGF Chapter 2 Hindi Total Collection 4 Days - 193.00 करोड़ 

 KGF Chapter 2 Collection Vs RRR Total Collection 

KGF Chapter 2 ने 4 दिन में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ प्रॉफिट इन पर्सेंटेज के मामले में RRR से आगे हो गई है. वहीं आल टाइम कलेक्शन के बात करें तो इस हफ्ते KGF-2 RRR की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. RRR का बजट 450 करोड़ से ज़्यादा है जबकि KGF 2 सिर्फ 100 बजट में बनी है. वहीं RRR 20000 स्क्रीन में रिलीज हुई जबकि KGF 2 10000 स्क्रीन में. फिर भी KGF Chapter 2 कमाई के मामले में RRR से आगे जा रही है. 

KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 4:

  • KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 1- 165.37 करोड़ 
  • KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 2- 139.25 करोड़ 
  • KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 3- 115.08 करोड़ 
  • KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 4- 132.13 करोड़ 
  • KGF Chapter 2 Total Box Office Collection - 551.83 करोड़ 

Tags:    

Similar News