बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं? आपको कौन सा Bank Account ओपन करना चाहिए?

How many types of bank accounts are there? Which Bank Account should I open: बैंको में 5 तरह के खाते खोले जाते हैं

Update: 2023-02-19 11:30 GMT

How many types of bank accounts are there: आम आदमी को भले गणित न आए मगर फाइनेंस का थोड़ा-बहुत नॉलेज होना चाहिए। क्योंकि यह ताउम्र आपको सही जगह निवेश करने में मदद करता है. बैंक ऐसी संस्था है जहां बिजनेसमैन से लेकर आम आदमी का काम पड़ता ही रहता है. लेकिन ज़्यादातर लोग इसी चीज़ में कंफ्यूज रहते हैं कि आखिर बैंक में किस तरह के खाते को खोला जाए. 

 बैंक में 5 तरह के खाते खोले जाते हैं. 

  1. सेविंग बैंक अकाउंट 
  2. करंट अकाउंट 
  3. फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट 
  4. रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट 
  5. बेसिक सेविंग अकाउंट 

अब इन 5 तरह के खाते में आपकी जरूरत के हिसाब से कौन का Bank Account ओपन करना सही होगा ये जानते हैं. 

Savings Bank Account

जैसा की इसमें नाम से क्लियर है. बैंक में पैसा जमा करने के लिए सेविंग अकाउंट खोला जाता है. इसमें बैंक सालाना चक्रविधि ब्याज देता है. यह तब खुलवाया जाता है जब खाता धारक को पर्सनल लेनदेन के लिए बैंक खाते की जरूरत होती है. 

Current Account: करंट अकाउंट ओपन करने का मतलब है कि ना तो आपको सेविंग करनी है ना ही आपको ब्याज चाहिए। यह मुख्य रूप से बिज़नेस के लिए होता है जहां हर समय लेनदेन चलता है. इसे फाइनेंशियल अकाउंट या चालू खाता भी कहते हैं. आप अनलिमटेड ट्रांजेक्शन कर सकते हैं मगर बैंक सर्विस चार्ज वसूल करता है 

Fixed Deposit Account: 

यह सेविंग खाते जैसा ही है लेकिन इसमें कुछ पाबंदिया और उनके बदले ज़्यादा ब्याज मिलता है. बैंक और पोस्ट ऑफिस में FD और RD करने का ऑप्शन मिलता है. लेकिन आप FD जमा राशि को यूँही नहीं निकाल सकते। इसके लिए FD या RD का मेच्योर होना जरूरी है. अगर आप मेच्योरिटी से पहले FD ब्रेक करते हैं तो ब्याज में कटौती हो जाती है 

Recurring Deposit Account 

जो लोग RD अकाउंट ओपन करते हैं. उन्हें हर निर्धारित समय में निर्धारित रकम जमा करनी पड़ती है. यह सुरक्षित और सेविंग खाते की तुलना में ज़्यादा रिटर्न ऑफ़ इंटेरेट देता है 

Basic Saving Account 

इस नए तरह के खाते को RBI ने 2005 में लॉन्च किया था. इसका उद्देश्य समाज के गरीब लोगों को बैंक की सर्विस पहुंचाना है. जो अकाउंट ज़ीरो बैलेंस से ओपन होते हैं और उनमे मिनियम बैलेंस रखना अनिवार्य नहीं होता है. उन्हें बेसिक सेविंग खाता कहते हैं. 




Similar News