Shareit और Xender से बढ़िया फीचर ला रहा Google, सेकेंड्स में हो जाएगी फाइल ट्रांसफर
Google ने नया फीचर एंड्रॉयड यूज़र्स की ज़रूरत को ध्यान में रखकर बनाया है, जिसकी मदद से एंड्रॉयड यूज़र एक से दूसरे डिवाइस में डेटा को आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे. आपको बता दे कि Shareit और Xender में पल में फाइल ट्रांसफर हो जाती है लेकिन उससे भी तेजी से गूगल अब डिवाइस ला रहा है.
अब चाहे जितनी बड़ी फाइल हो और फिल्म की फाइल हो पल भर में गूगल से ट्रांसफर होगी इस लिए गूगल जल्द ही अपनी डिवाइस लांच करने वाला है। भारत सरकार द्वारा शेयरइट के बैन के बाद लोग इसका विकल्प ढूंढ रहे हैं. ऐसे में गूगल (Google) यूज़र्स के लिए अच्छी खबर लाया है. गूगल एक नए फीचर NearBy Share की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके ज़रिए बड़ी फाइल्स भी कुछ सेकेंड्स में शेयर की जा सकेंगी.