Farmers Transformer Subsidy: क्या आपके खेत में खंभा डीपी लगा हुआ है, अगर लगा है तो आपको हर महीने मिलेंगे 5000 से 10000 हजार रुपए

Farmers Transformer Subsidy Kaise Milti Hai: अगर आप किसान हैं और आपके खेत में बिजली विभाग ने खम्मा गाड़ रखा है या फिर डीपी लगा रखी है तो आपको नियमानुसार कुछ पैसे दिए जाने चाहिए.

Update: 2023-05-23 06:03 GMT

Farmers Transformer Subsidy In Hindi, Farmers Transformer Subsidy Scheme In Hindi: अगर आप किसान हैं और आपके खेत में बिजली विभाग ने खम्मा गाड़ रखा है या फिर डीपी लगा रखी है तो आपको नियमानुसार कुछ पैसे दिए जाने चाहिए। जानकारी के अनुसार इसके लिए बिजली विभाग (Farmers Transformer Subsidy Kya Hai) में कुछ नियम निर्धारित हैं। लेकिन किसानों को इसकी जानकारी न होने की वजह से लाभ नहीं मिल रहा है। आइए बिजली विभाग के कुछ नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

क्या कहता है नियम Farmers Transformer Subsidy Apply Application,  Farmers Transformer Subsidy Apply Application In Hindi, MSEB Farmers Transformer Subsidy In Hindi 

जानकारी के अनुसार अगर आप के खेत में खंभा लगा हुआ है तो किसानों को विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 57 के तहत अधिकार दिए गए हैं। इस अधिनियम के तहत किसानों के खेत में अगर खम्भा लगा हुआ है तो फिर उसके लिए कंपनी को कुछ राशि देनी होती है। ऐसा नियम में निर्धारित किया गया है। लेकिन इसके लिए सबसे बड़ी बात यह है कि आवेदन के समय आपसे कंपनी कुछ सर्त निर्धारित करती है। अगर आपने एनओसी दे रखा है तो कई वह सुविधा आपको प्राप्त नहीं होंगे।

किसान के द्वारा कनेक्शन के लिए आवेदन किया गया है तो यहां कनेक्शन के साथ को 30 दिन के भीतर प्राप्त हो जाना चाहिए। अगर कंपनी आवेदन के 30 दिन के भीतर कनेक्शन नहीं दे रही है तो प्रति सप्ताह 100 रुपए मुआवजा देना होगा।

कहा गया है कि अगर ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी आने पर बिजली कंपनी 48 घंटे के अंदर सुधार नहीं करती है तो 50 रुपए देने होंगे।

Tags:    

Similar News