Dragon Fruit Farming: ड्रैगन फ्रूट की खेती कर बनें लखपति, सरकार दे रही है 1,20,000 रूपए प्रति एकड़

Dragon Fruit Farming: ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए प्रोत्साहन राशि देने वाला हरियाणा पहला राज्य बन गया है।

Update: 2022-07-14 08:56 GMT

Dragon Fruit Cultivation: किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकारें विभिन्न फैसले लेती हैं तथा समय-समय पर किसानों के हित में योजनाएं भी लेकर आती हैं जिससे की किसानों की आय में वृद्धि हो सके। इसी कड़ी में हरियाणा राज्य सरकार (Hariyana State Government) ने किसानों में ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था की हैं। इस हेतु हरियाणा हॉर्टिकल्चर विभाग (Hariyana Horticulture) द्वारा किसानों को प्रति एकड़ भूमि में ड्रैगन फ्रूट की खेती करने के लिए 1 लाख 20 हजार रूपए का मदद प्रदान की जा रही है। और इसके लिए एक किसान 10 एकड़ भूमि में ड्रैगन फ्रूट के खेती के लिए आवेदन कर सकता है। 

ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए कृषकों को मदद मुहैया कराने वाला हरियाणा पहला राज्य बन गया है। ये जो राशि प्रदान की जा रही है उसमें से  50 हजार रूपए ड्रैगन फ्रूट के पौधों के लिए होंगे व 70 हजार रूपए ट्रेसलिंग सिस्टम या जाफरी जाली प्रति एकड़ के लिए दिए जा रहें हैं। 

ड्रैगन फ्रूट के लिए जलवायु 

What climate does dragon fruit grow in? इसकी खेती के लिए अधिक बारिश की आवश्यकता नहीं होती है न ही इसके लिए अधिक धूप की आवश्यकता होती है बेहतर होगा की इसकी खेती शेड के नीचे करें। ड्रैगन फ्रूट के लिए अधिक गुणवत्ता वाली मृदा की भी आवश्यकता नहीं होती है.

ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए मृदा

What Is the Best Soil for Dragon Fruit? फलों के अच्छी तरह उगने के लिए ठीक प्रकार से पलटी हुई व कार्बनिक पदार्थों से मिश्रित जिसका पीएच 5.5 से 7 के बीच हो उपयुक्त होती है। 

ड्रैगन फ्रूट के खेती से कमाई

Dragon fruit farming profit per acre: ड्रैगन फ्रूट की अच्छी तरह खेती से करने पर प्रति एकड़ 8 से 10 लाख रूपए की कमाई हो जाती है। लेकिन खेत की तैयारी से लेकर फसल तैयार होने तक अन्य सभी खर्चों को मिलाया जाये तो शुरूआती समय में 4.5 से 5 लाख रूपए खर्च करने पड़ सकते हैं। 

Tags:    

Similar News