1 जून से होने वाले बदलाव आपकी जिंदगी में असर डालेंगे

1 जून से क्या बदल जाएगा ये आपके लिए जानना जरूरी है, वरना अनजाने में आप गलती कर बैठेंगे

Update: 2023-05-30 13:02 GMT

Changes from June 1 2023: मई का महीना खत्म हो चुका है और जून शुरू होने वाला है. जून महीने की पहली तारीख से ही कई बदलाव होने वाले हैं जो आपकी जिंदगी में सीधा असर डालेंगे। इसी लिए  1 जून से होने वाले बदलाव (Changes from June 1) आपको जानना जरूरी हैं. 

एक जून से क्या-क्या बदल जाएगा 

LPG, CNG, PNG की कीमत बदल सकती हैं 

1 जून से LPG, CNG और PNG सहित नेचुरल गैस और ईंधन के दामों में बदलाव हो सकता है. कीमत घट भी सकती है और बढ़ भी सकती है. वैसे उम्मीद तो रेट घटने की है क्योंकी आने वाले दिनों में चुनाव हैं. अप्रैल-मई में भी सरकार ने कमर्शियल LPG के रेट कम किए थे. सरकार हर महीने की पहली तारीख को इन सब उत्पादों के दामों में बदलाव करती है 

इलेक्ट्रिक दो पहिया महंगी हो जाएंगीं 

एक जून से e-Scooter या e-Bike खरीदना महंगा हो जाएगा। क्योंकी इलेक्ट्रिक वाहनों में मिलने वाली सब्सिडी को घटा दिया गया है. पहले दोपहिया EV खरीदने पर एक किलोवाट घंटा (kWh) पर 15 हजार रुपये सब्सिडी मिलती थी, जिसे घटाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है. 

Amazon से खरीदारी महंगी हो जाएगी 

एक जून से Amazon से शॉपिंग करना महंगा हो जाएगा। अमेजॉन ने अपने रजिस्टर्ड सेलर्स को ज्यादा कमीशन लेने की इजाजत दे दी है. जो कपड़ों से लेकर ब्यूटी, ग्रोसरी और दवाओं जैसे सभी सेगमेंट के विक्रेताओं पर ये बदलाव लागू होंगे. यहां तक की रिफंड में भी कमीशन लिया जाएगा। 

Honda की कार महंगी हो जाएंगीं 

एक जून से Honda अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ा देगा, जिसका एलान पहले ही किया जा चुका है. Honda City, Honda Amaze जैसी गाड़ियां महंगी हो जाएगीं 

‘100 Days 100 Pays’ अभियान शुरू होगा 

RBI एक जून से ‘100 Days 100 Pays’ अभियान शुरू करेगा। इसमें बिना दावे वाली रकम का निपटारा किया जाएगा। सभी बैंकों में यह अभियान शुरू होगा जिसमे 100 दिन के अंदर ऐसे 100 खातों की पहचान करना होगा जिसमे सबसे ज़्यादा रकम पड़ी हुई है और उसके लिए किसी ने क्लेम नहीं किया है. 


Similar News