Business Idea: महज 2 लाख के इन्वेस्टमेंट पर शुरू करें ये व्यापार, करोड़ों का टर्नओवर होगा
Business Idea: दुग्ध व्यापार में सबसे अच्छा बिज़नेस मॉडल पेश कर चुकी लीडिंग कंपनी अमूल अपनी फ्रैंचाइज़ी (Amul Franchise) दे रही है.
Business Idea in Hindi 2022: अमूल (Amul) देश में दुग्ध प्रोडक्ट व्यापार (Milk Product Business) के लिए सबसे अच्छी कंपनी मानी जाती है. देश की इस लीडिंग कंपनी को देश में दुग्ध व्यापार करते हुए 75 वर्ष हो चुके हैं. अमूल ने अपने व्यापार का अच्छा ख़ासा मॉडल देश के सामने पेश किया है. अगर आप भी इस कंपनी के साथ जुड़ना चाहते हैं और अमूल की फ्रैंचाइज़ी (Amul Franchise Business) लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको महज 2 लाख रूपए का इन्वेस्टमेंट (Low investment Business) करना होगा. बदले में आप इसे करोड़ों के साला टर्नओवर में बदल सकते हैं. हांलाकि यह सब प्रोडक्ट्स के सेलिंग पर डिपेंड करता है, लेकिन अमूल के साथ जुड़ने पर आपको प्रोडक्ट्स की सेलिंग को लेकर इतनी माथापच्ची नहीं करनी होगी.
ऐसे में अगर आप अमूल के साथ अपना बिज़नेस (Business Idea in Hindi) शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अमूल के बिज़नेस मॉडल को समझना होगा. आज हम आपको अमूल पार्लर या अमूल आउटलेट (Amul Parlour or Amul Outlet) की फ्रैंचाइज़ी (Process to start Amul Franchise) लेने से जुड़े प्रोसेस के बारे में बताने जा रहें हैं.
सबसे पहले समझिये, क्या है अमूल पार्लर या आउटलेट?
अमूल पार्लर एक्सक्लूसिव अमूल आउटलेट (Exclusive Amul Outlet) होते हैं जहां अमूल प्रोडक्ट (Amul Products) की पूरी रेंज उपलब्ध होती है. ये 100 स्क्वायर फीट से बड़ी स्पेस में होते हैं. आउटलेट के फॉर्मेट के हिसाब से इसके इंटीरियर और दूसरे इक्विपमेंट लगाने में 2 लाख रुपए से लेकर 6.0 लाख रुपए खर्च हो सकते हैं. अमूल के होलसेल डीलर पार्लर में स्टॉक की सप्लाई करते हैं और फ्रेंचाइजी को प्रोडक्ट बेचने पर रिटेल मार्जिन मिलता है.
रिटेल मार्जिन अलग-अलग प्रोडक्ट पर अलग-अलग होता है. पूरा रिटेल मार्जिन पार्लर चलाने वाले कि जेब में ही जाता है क्योंकि उसे अमूल को किसी भी तरह की रॉयल्टी या रेवेन्यू नहीं देना पड़ता है. पार्लर की लोकेशन के आधार पर महीने का सेल्स टर्नओवर 5 लाख से 10 लाख रुपए हो सकता है. अमूल पार्लर गांव (business ideas in village) या शहर कहीं (business ideas in City) भी खोला जा सकता है.
दो तरह के पार्लर ऑफर करता है अमूल
अमूल दो तरह के पार्लर ऑफर करता है. पहला अमूल प्रिफर्ड आउटलेट (Amul Preferred Outlet) और दूसरा अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर (Amul Ice Cream Scooping Parlour).
1. अमूल प्रिफर्ड आउटलेट
अमूल प्रिफर्ड आउटलेट के लिए आपके पास 100-150 स्क्वायर फीट की स्पेस होना चाहिए. आउटलेट ओपन करने में करीब 2 लाख रुपए का खर्च आता है. 2 लाख रुपए में से 25,000 रुपए ब्रांड सिक्योरिटी में चले जाते हैं. रिनोवेशन में करीब 1 लाख रूपए खर्च होते है और इक्विपमेंट पर लगभग 70,000 रुपए का खर्च आता है.
कमाई कितनी होगी: कमाई की बात करें तो पाउच मिल्क पर 2.5% का रिटर्न मिलता है. मिल्क प्रोडक्ट पर 10% और आइसक्रीम पर 20% का मार्जिन मिलता है. सेल्स टार्गेट अचीव करने पर कंपनी की तरफ से स्पेशल इंसेंटिव का फायदा अलग से मिलता है. यानी अगर आपकी अच्छी सेलिंग होती है तो लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं.
2. अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर (Amul Ice Cream Scooping Parlour)
अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर की फेंचाइजी (Amul Ice Cream Scooping Parlour Franchise) के लिए आपके पास 300 स्क्वायर फीट से ज्यादा स्पेस होना चाहिए. स्कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी ओपन करने में करीब 6 लाख रुपए का खर्चा आएगा. सिक्योरिटी के लिए 50,000 रुपए का डिपॉजिट करना होता है. रिनोवेशन पर करीब 4 लाख रुपए का खर्च आएगा और करीब 1.5 लाख रुपए इक्विपमेंट पर खर्च होते हैं. इक्विपमेंट सपोर्ट परचेज अमाउंट का फायदा लेने के लिए सभी विसिकूलर्स और डीप फ्रीजर अमूल ब्रांडेड होने चाहिए.
कमाई कितनी होगी?
रेसिपी बेस्ड आइसक्रीम स्कूप्स / फ्लोट्स / शेक्स / बेक्ड पिज्जा / सैंडविच / चीज़ स्लाइस बर्गर / गार्लिक ब्रेड / हॉट चॉकलेट ड्रिंक (अमूल प्रो) पर लगभग 50% का मार्जिन मिलता है. पहले से पैक की गई आइसक्रीम पर मार्जिन लगभग 20% है. अन्य प्रोडक्ट्स पर मार्जिन 10% है. सेल्स टारगेट पूरा करने पर स्पेशल इंसेंटिव का फायदा अलग से मिलता है. अच्छी सेलिंग पर लाखों रुपए की इनकम हो सकती है.
फेंचाइजी कैसे मिलेगी?
How to get Amul Franchise: अमूल प्रिफर्ड आउटलेट या आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर को ओपन करने के लिए सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक 022-68526666 नंबर पर कॉल करना होगा. retail@amul.coop पर फ्रेंचाइजी की इंक्वायरी के लिए मेल भी किया जा सकता है. जगह और बाकी चीजें फाइनल होने के बाद आपको GCMMF Ltd. के नाम से चेक या डिमांड ड्राफ्ट से सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करना होगा. यहां हम आपको ये भी बता दें कि RTGS या NEFT के माध्यम से सिक्योरिटी डिपॉजिट नहीं लेता है.