Youtuber Armaan Malik ने दोनों पत्नी को एक साथ किया प्रेग्नेंट, भड़के यूजर्स- कर रहे गंदे-गंदे कमेंट

हैदराबाद के फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक (Youtuber Armaan Malik) अक्सर सोशल मीडिया में छाए रहते है.;

Update: 2022-12-11 05:20 GMT

Youtuber Armaan Malik

Youtuber Armaan Malik Two Wife pregnant: हैदराबाद के फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक (Youtuber Armaan Malik) अक्सर सोशल मीडिया में छाए रहते है. बता दे की यूट्यूब के सुपरस्टार अरमान की अच्छी खासी फैंस फोल्लोविंग है. बताते चले की इन दिनों अरमान मालिक अचानक फिर सुर्खियों में आ गए है. 2 पत्निया रखने के लिए कई लोग उन्हें पहले से ट्रोल करते आये है. इनकी दोनों पत्नी पायल मलिक और कृतिका मलिक की हाल ही में एक तस्वीर सामने आ रही है. जिसमे दोनों ही प्रेग्नेंट नजर आ रही है. ऐसे में इस फोटो के वायरल होते ही बवाल मच गया है. 

किया ऐसा पोस्ट

अभी हाल ही में अरमान मलिक (Youtuber Armaan Malik) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक तस्वीर वायरल की है. जिनमें उनकी दो पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक दोनों एक जैसी तस्वीर सामने आ रही है. बता दे की दोनों पत्नियां प्रेग्नेंट हैं और बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. नया पोज देते हुए अरमान ने तस्वीरों को कैप्शन दिया, "मेरा परिवार". अरमान के इंस्टाग्राम पर 15 लाख और यूट्यूब पर 20 लाख फॉलोअर्स हैं.



दोनों के एक साथ प्रेग्नेंट होने पर कई इंटरनेट यूजर्स ने अरमान के परिवार को ट्रोल किया है। एक यूजर ने लिखा, "सिर्फ इसी शख्स के पास यह टैलेंट है। उसे टाइमिंग की भी परवाह है।" एक अन्य ने कहा, "मैं हैरान हूं..ऐसा कैसे हो सकता है कि दोनों एक ही समय में गर्भवती हैं।" तीसरे ने मजाक में कमेंट किया, "भाई, तुम क्रिकेट की टीम बनाओगे।" चौथे ने बस पूछा, "क्या कानून दो पत्नियों की अनुमति देता है?" वही कुछ यूजर्स ने उन्हें परिवार बढ़ाने के लिए बधाई भी दी है. 

बताते चले की अरमान मलिक की पहली पत्नी सुश्री पायल के साथ 2011 में शादी हुई थी. वही 2018 में, अरमान ने कृतिका से शादी की थी. दोनों परिवार काफी खुश है. 

Tags:    

Similar News