Brahmastra Dev Yash: ब्रह्मास्त्र 2 में देव का रोल यश करेंगे? करण जौहार ने सब सच बता दिया

Yash As DEV: ऐसी अफवाहें उड़ी हैं कि Brahmastra DEV में देव का रोल KGF की रॉकी भाई यानी यश करने वाले हैं;

Update: 2022-10-28 11:25 GMT

Brahmastra Dev Yash: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ब्रह्मास्त्र शिवा (Brahmastra Shiva) को देखने के बाद फैंस में ब्रह्मास्त्र 2 यानी Brahmastra DEV को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ रही है. सबसे बड़ा सस्पेंस इस बात को लेकर है कि ब्रह्मास्त्र देव में देव का रोल कौन करेगा? इस बीच उड़ती-उड़ती खबर आई कि KGF के रॉकी भाई यानी एक्टर यश (Yash As Dev) देव का रोल प्ले करेंगे। ये खबर सुनते ही फैंस ख़ुशी से झूम उठे. 

देव का रोल कौन करेगा 

Who Will Play Dev In Brahmastra 2: ब्रह्मास्त्र 2 में देव के रोल को लेकर यश को कास्ट करने की अफवाह फैली हुई है. इससे पहले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan As Dev) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh As Dev) को लेकर चर्चा शुरू हुई थी. 

क्या यश देव का रोल करेंगे 

Is Yash Going To Play As DEV: ब्रह्मास्त्र के प्रोड्यूसर करण जोहर ने यश को बतौर देव के रूप में कास्ट करने पर अपनी बात रखी है. बड़े एरोगेंट मूड में उन्होंने कहा ये सब बकवास है, हमने अभी किसी को देव के रोल के लिए अप्रोच ही नहीं किया है. जब ऋतिक और रणवीर के देव का रोल करने पर अफवाह उडी थी तब KJO ने कोई स्टेटमेंट नहीं दिया था मगर जब यश और देव को लेकर रूमर्स बने तो करण जौहर ने इसे बकवास कहा! 

करण को पसंद नहीं यश? 

Karan Johar Don't Like Yash: जब 100 करोड़ के बजट में बनी KGF 2 ने 1200 करोड़ का बिज़नेस किया तब करण जोहर का रिएक्शन सामने आया है. स्टार किंड्स के गॉड फादर KJO ने कहा था कि अगर KGF जैसी फिल्म बॉलीवुड में बनती तो लोग इसका मजाक उड़ाते! इसका मतलब करण जोहर को सीधे शब्दों में कहना चाहते थे कि KGF 2 इतनी अच्छी फिल्म नहीं है जो इसे लेकर इतनी तारीफ हो रही है. हो सकता है वो यश की सफलता से निराश हों क्योंकि साऊथ इंडियन फिल्मों ने बॉलीवुड की बैंड बजा दी है. 

Tags:    

Similar News