भारत नहीं USA में होगा Adipurush का World Premiere! आदिपुरुष कब रिलीज होगी?

World Premiere of Adipurush will be in Tribeca Festival NY: USA के New York शहर में ट्रिबेका फेस्टिवल में आदिपुरुष का वर्ल्ड प्रीमियर होगा;

Update: 2023-04-19 07:46 GMT

Adipurush World Premier Tribeca Festival New York: भारत में टीजर लॉन्च होने के साथ ही ट्रोल होने वाली 500 करोड़ की फिल्म आदिपुरुष की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है. इंडियन पब्लिक ने Adipurush के VFX, कॉस्ट्यूम और कास्ट को लेकर इतनी ट्रोलिंग की जिससे फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ानी  पड़ गई. इसी लिए मेकर्स ने Adipurush को इंडिया में रिलीज करने से पहले विदेश में जाकर वर्ल्ड प्रीमियर करने का फैसला लिया है. 

आदिपुरुष का वर्ल्ड प्रीमियर न्यू यॉर्क में होने वाले ट्रिबेका फेस्टिवल में होगा (Adipurush will have its world premiere at the Tribeca Festival in New York). जिसके बाद इसे भारत सहित अन्य देशों में रिलीज किया जाएगा। गौरतलब है कि ऐसा करने के पीछे मकसद इंडियन ऑडिएंस को अपनी तरफ खीचना है. क्योंकी अगर फिल्म को पहले इंडिया में रिलीज किया जाता तो शायद अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिलता, लेकिन यह फिल्म वर्ल्ड प्रीमियर में लोगों को पसंद आई तो इंडियन पब्लिक इसे थिएटर में जरूर जाकर देख्नेगी, 

आदिपुरुष की वर्ल्ड प्रीमियर डेट 

Adipurush world premiere date: Adipurush के मेकर्स NY के Tribeca Festival में फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर करने वाले हैं. महाकव्य रामायण और मॉर्डन लाइफ के फ्यूजन पर बनी इस फिल्म में भारतीय प्राचीन इतिहास और सभ्यता के बारे में बताया जाना है. जाहिर है कि रामायण की कहानी से हर कोई वाकिफ है ऐसे में डायरेक्टर ओम राउत ने आदिपुरुष में कुछ नया किया है. लेकिन यह बदलाव लोगों को रास नहीं आ रहा है. इसी लिए फिल्म को रिलीज करने से पहले इसका वर्ल्ड प्रीमियर किया जा रहा है. 13 जून को न्यू यॉर्क में होने जा रहे ट्रिबेका फेस्ट में आदिपुरुष का वर्ल्ड प्रीमियर होगा। यह फेस्टिवल 7 जून से लेकर 18 जून तक चलेगा 

भारत में कब रिलीज होगी आदिपुरुष 

Adipurush Release Date: ट्रिबेका फेस्ट में वर्ल्ड प्रीमियर होने के तीन दिन बाद इंडिया सहित ग्लोबल लेवल पर आदिपुरुष रिलीज की जाएगी। आदिपुरुष रिलीज डेट 16 जून है. कहा जा रहा है कि मेकर्स ने 500 करोड़ रुपए की इस फिल्म में 100 करोड़ रुपए का दांव और खेलकर इसके VFX में बदलाव किए हैं. पिछले साल आदिपुरुष का टीजर लॉन्च होने के बाद पब्लिक ने इसे कार्टून फिल्म बता दिया था. जिसके बाद मेकर्स को VFX में बदलाव करने पड़े थे. 





Tags:    

Similar News