किसके साथ रहेगा बेटा इजहान? सानिया मिर्जा या शोएब मलिक...

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के तलाक हो गया है. जिसके बाद शोएब मलिक ने तीसरी शादी सना से रचा लिया है.;

Update: 2024-01-25 11:43 GMT

Sania Mirza-Shoaib Malik: शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के तलाक हो गया है. जिसके बाद शोएब मलिक ने तीसरी शादी सना से रचा लिया है. अब सवाल खड़ा होता है की सानिया मिर्जा या शोएब मलिक, किसके साथ रहेगा बेटा इजहान? खेल की दुनिया के सबसे चर्चित कप्लस में सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का नाम आता था. लेकिन दोनों के अलग होने के बाद फैंस हैरान हो गए है.

Sania Mirza-Shoaib Malik Son Izhaan Custody

मुस्लिम धर्म में बच्चों की कस्टडी पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड फैसला लेता है। मगर उनके कानून के मुताबिक बच्चा जब तक 7 साल का नहीं हो जाता तब तक बिना किसी ऑब्जेक्शन के लिए उसकी कस्टडी मां के पास रहती है।

अगर मां बच्चे की देखभाल करने में नाकाम रहती है तो उस स्थिति में कस्टडी पिता के पास जा सकती है वरना मां के पास ही इसका हक होता है। इजहान फिलहाल लगातार अपनी मां सानिया मिर्जा के साथ नजर आते हैं।



Tags:    

Similar News