SS Rajamouli की अगली फिल्म में Mahesh Babu हनुमान जी जैसा रोल करेंगे?
Will Mahesh Babu play Hanuman ji in SS Rajamouli's next film: कहा जा रहा है कि राजामौली की अगली फिल्म में पैसा लगाने के लिए प्रोडक्शंन कंपनियां आपस में लड़ी जा रही हैं;
Mahesh Babu As Hanuman ji in SS Rajamouli's next film: RRR देखने के बाद फैंस को सिर्फ एक चीज़ का इंतजार है, एसएस राजामौली की अगली फिल्म का. ये तो सब को पता है कि Rajamouli की अगली फिल्म में Mahesh Babu लीड एक्टर होंगे और यह फिल्म फेमस हॉलीवुड फिल्म इंडिआना जोन्स और जेम्स बांड माफिक होगी। अब खबर आई है कि राजामौली की अगली फिल्म में महेश बाबू हनुमान जी जैसा रोल कर सकते हैं.
महेश बाबू हनुमान का रोल करेंगे
Mahesh Babu Will Play Hanuman: कहने का मतलब है कि राजामौली की अगली फिल्म में महेश बाबू हनुमान जी से प्रेरित किरदार निभा सकते हैं. महेश बाबू ऐसा रोल करने वाले हैं जो बजरंगबली से मिलता जुलता होगा, और इस फिल्म का कैरेक्टर वैसे ही आगे बढ़ेगा जैसे रामायण में हनुमान जी का किरदार है. जैसे RRR में भीम और राम के करेक्टर्स की रिज़्म्ब्लेंस दिखाई गई थी वैसे ही इस फिल्म में हनुमान जी से इन्स्प्यारर्ड कैरेक्टर महेश बाबू का होगा
राजामौली की अगली फिल्म
Rajamouli's Next Film Name: राजामौली की अगली फिल्म का नाम क्या होगा यह फ़िलहाल रिवील नहीं किया गया है. अभी इस फिल्म की राइटिंग पर काम चल रहा है. शूटिंग भी शुरू नहीं हुई है. लेकिन कहा जा रहा है कि यह मूवी इंडिया की अबतक की सबसे महंगी फिल्म होगी जिसे अमेजॉन के जंगलों में शूट किया जाएगा, इसके भयंकर टाइप वाला VFX होगा जिसे हॉलीवुड फिल्मों में VFX का काम करने वाली कंपनी तैयार करेगी
प्रोड्यूसर आपस में लड़े जा रहे
जनता के लिए राजामौली का मतलब अच्छी फिल्म से है और प्रोड्यूसर्स के लिए राजामौली पैसों से है. सब जानते हैं कि राजामौली की अगली फिल्म को पूरी दुनिया देखना चाहेगी ऐसे में फिल्म प्रोड्यूसर्स इस प्रोजेक्ट में अपना पैसा लगाना चाहते हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए Disney और Sony के बीच लड़ाई चल रही है. दोनों ने राजामौली को वर्ल्ड क्लास टीम और सपोर्ट देने की बात कही है.
राजामौली और महेश बाबू की अगली फिल्म कब रिलीज होगी
Rajamouli Next Film Release Date: कहा जा रहा है कि राजामौली इस फिल्म को साल 2025 की आखिरी तिमाही यानी अक्टूबर में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं.