War 2 में आतंकवादी का रोल करेंगे Jr NTR? ऋतिक रोशन से होगी जबरजस्त फाइट
Will Jr NTR play a terrorist in War 2: कहा जा रहा है कि वॉर 2 में जूनियर एनटीआर विलन का रोल कर रहे हैं;
Jr NTR Role In War 2: YRF Spy Universe की अगली फिल्म WAR 2 की शूटिंग शुरू होने वाली है. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की इस फिल्म को इस बार सिद्धार्थ आनंद नहीं बल्कि ब्रह्मास्त्र फेम डायरेक्टर अयान मुखर्जी निर्देशित कर रहे हैं और वॉर 2 में विलन का रोल कोई और नहीं बल्कि अपने जूनियर एनटीआर (Jr NTR War 2) कर रहे हैं. ऋतिक रोशन ने खुद इस बात को कन्फर्म किया है कि Jr.NTR War 2 में Villain का रोल कर रहे हैं.
दरअसल 20 मई जो जूनियर एनटीआर का जन्म दिन होता है. और ऋतिक रोशन ने उन्हें जन्म दिन की बधाई दी है. इसी बधाई में ऋतिक से चुपके से बता दिया है की War 2 में वह उनके दुश्मन का रोल कर रहे हैं.
ऋतिक ने ट्वीट करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे तारक. तुम्हारा दिन खुशहाल हो और आने वाला साल एक्शन से भरा हो. मैं युद्धभूमि पर तुम्हारा इंतज़ार कर रहा हूं. जब तक हम मिलते नहीं तब तक तुम्हारे दिन शांति और खुशियों से भरे हों.
ऋतिक JR NTR का इंतजार युद्ध भूमि में आने के लिए कर रहे हैं. अब कोई फिल्म का हीरो अपने साथी को युद्ध लड़ने के लिए तो इन्वाइट करेगा नहीं। जाहिर है WAR के हीरो ऋतिक है और युद्धभूमि में फाइट तो विलन से होगी और विलन होंगे Jr NTR
तो क्या आतंकी का रोल करेंगे जूनियर NTR
WAR फिल्म में ऋतिक रोशन एक इंडियन स्पाई का रोल करते हैं. अब किसी जासूस का दुश्मन गली का गुंडा तो होगा नहीं जाहिर है इंडियन आर्मी या इंडियन सीक्रेट सर्विस एजेंसी का दुश्मन किसी दुश्मन देश का जासूस होगा या आतंकी। अब Jr NTR विलन बन रहे हैं तो उनका किरदार इंडिया में अटैक करने वाले आतंकी का हो सकता है या फिर पाकिस्तानी ISI के जासूस का रोल हो सकता है.