भारत का कौन सा कानून सलमान खान को सिंगल फादर बनने से रोक रहा?

सलमान खान शादी तो नहीं करना चाहते मगर पिता बनना चाहते हैं. मगर भारत का कानून उन्हें पिता नहीं बनने दे सकता;

Update: 2023-04-30 09:20 GMT

Which Indian law is stopping Salman Khan from becoming father: बॉलीवुड की जान और सबके भाईजान यानी सलमान खान हाल ही में 'आपकी अदालत' (Salman Khan Aap Ki Adalat 2023) में पहुंचे। यहां रजत शर्मा के सवालों का उन्होंने बेफिक्री से जवाब दिया। सलमान खान ने अपनी शादी और बच्चों को लेकर भी बात की. 57 साल के सलमान खान अब शादी तो नहीं करने वाले मगर एक बच्चे का पिता जरूर बनना चाहते हैं लेकिन भारत का कानून सलमान खान को पिता नहीं बनने दे सकता 

सलमान खान ने आप की अदालत ने कहा- मैंने एक बार पिता बनने की सोची थी. मुझे बच्चों से बहुत प्यार है. लेकिन मेरा पिता बनना भारत में पॉसिबल नहीं है. शादी के लिए फैमिली से बहुत प्रेशर है इसी लिए मैं जिंदगी के आखिरी प्यार की तलाश कर रहा हूं. 

सलमान खान की शादी कब होगी 

सलमान खान ने ज़्यादातर सवालों के जवाब पर ऊपर वाले की मर्जी से जवाब दिया. उनसे पुछा गया कि आप शादी कब करने वाले हैं? तो सलमान ने कहा- ऊपर वाला चाहेगा तभी ऐसा होगा। पहले मैंने हां की तो सामने वाले ने ना कहा, कभी सामने वाले ने हां कहा तो मैंने ना कह दिया, अब दोनों तरफ से ना है. शादी जब होनी होगी हो जाएगी। कितने लोग शादी करने के बाद खुश हैं? 

सलमान खान पिता बनना चाहते हैं 

सलमान खान ने कहा- मैंने एक बार पिता बनने की सोची थी मगर भारत का कानून मुझे ऐसा करने की इजाजत नहीं देता है. भारत में सिंगल मदर हो सकती है मगर सिंगल फादर के लिए कोई प्रावधान नहीं है. भले ही आप सेरोगेसी से बच्चा पाना चाहते हैं मगर इसके लिए पत्नी होना जरूरी है वरना देश का कानून सिंगल फादर से बच्चे की कस्टडी छीन लेता है. भारत में गैर शादीशुदा मर्द बच्चा भी गोद नहीं ले सकता. 

Tags:    

Similar News