जब Shahrukh Khan और Rani Mukerji के ऊपर भड़क गए थे Yash Chopra, शाहरुख ने कर दी थी ये हरकत

जब Shahrukh Khan और Rani Mukerji के ऊपर भड़क गए थे Yash Chopra, शाहरुख ने कर दी थी ये हरकत! When Yash Chopra got angry on Shahrukh Khan and Rani Mukerji, Shahrukh did this act;

Update: 2022-06-04 06:40 GMT

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) 'द कपिल शर्मा' शो में 'बंटी और बबली 2' के प्रमोशन के दौरान पहुंची थी. इस शो के दौरान रानी मुखर्जी ने कपिल शर्मा शो में अपने और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को लेकर एक किस्सा सुनाया. बता दे की रानी मुखर्जी और शाहरुख़ खान ने फिल्म वीर-जारा में साथ काम किया था. इस  शाहरुख खान ने कुछ ऐसा हरकत दी थी. जिसके बाद यश चौपड़ा नाराज हो गए थे.

रानी ने बताया की फिल्म में एक सीन ऐसा था जो बहुत सीरियस था लेकिन वह और शाहरुख खान अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पा रहे थे. सीरियस सीन में बार-बार हंस देने के कारण यश चोपड़ा नाराज हो गए और रानी-शाहरुख को जोर से डांट लगा दी. रानी मुखर्जी ने कपिल शर्मा के शो में बताया, 'अब मैं शाहरुख के साथ सीन करूं तो मुझे उनकी आंखों में देख के रोमांस करना है. अब वो नहीं कर सकते क्योंकि मुझे पिता वाली फीलिंग लानी है, उनको बेटी वाली फीलिंग लानी है और वो हो ही नहीं रही है हमसे.' रानी मुखर्जी इसी के साथ कहती हैं कि 'दोनों से नहीं हो रही है और हम हंसे जा रहे हैं. फाइनली, यश अंकल ने इतना डांटा हमें, हम दोनों इतने घबरा गए कि हमने बोला, नहीं-नहीं, अभी हमें ठीक से करनी पड़ेगी. पर वो टाइम पर इतना मुश्किल हुआ था.'


कपिल शर्मा शो में इस बार शनिवार और रविवार को रानी मुखर्जी ने कपिल शर्मा के साथ जमकर कॉमेडी का तड़का लगाया. रानी मुखर्जी ने शो में जमकर मस्ती की. सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवारी वाघ ने जमकर मस्ती की. सैफ अली खान ने बताया कि वह इन दिनों इसलिए ज्यादा काम कर रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कहीं उनके और बच्चे ना हो जाएं. करीना कपूर खान की एक इंस्टाग्राम फोटो भी कपिल शर्मा ने दिखाई. जिसमें सैफ गार्डन में घास पर लेटे हुए दिख रहे हैं और करीना की बैक दिख रही है. जिस पर एक फैन का कमेंट था कि करीना सोच रही हैं यह आदमी खराटे बंद करे तो मैं शांति से सो जाऊं. वहीं पर दूसरे फैन ने कमेंट किया था कि पत्नी जब पास हो तो पति चैन से सो ही नहीं सकता है. 

Tags:    

Similar News