Salman Khan शादी कब करेंगे ? सलमान के जीजा Aayush Sharma ने बता दिया, जानिए

Salman Khan शादी कब करेंगे ? सलमान के जीजा Aayush Sharma ने बता दिया! When will Salman Khan get married? Salman's brother-in-law Aayush Sharma told;

Update: 2022-06-05 12:35 GMT

 Salman Khan Marriage: सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के मशहूर एक्टर है. सलमान खान को लेकर हमेशा मीडिया में चर्चा होती रहती है एक्टर शादी कब करेंगे ? हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने सलमान खान की शादी को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है. 

आयुष ने कहा, 'मैं सलमान खान के साथ उनकी शादी से जुड़े मुद्दों पर बात नहीं करता. सलमान जैसी जिंदगी जीते और जिस अंदाज़ में काम करते हैं उसे देखकर मुझे नहीं लगता उनके पास शादी के लिए समय भी होगा. मुझे लगता है कि वो जैसे हैं उसमें ही बेहद खुश हैं और वे अपने निर्णय खुद लेते हैं'. इस बातचीत के दौरान आयुष ने सलमान खान से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे भी किए हैं. आयुष कहते हैं कि, 'सलमान खान बेहद सिंपल लाइफस्टाइल जीते हैं और मैं उनकी तरह सिंपल नहीं हूं.'

आयुष शर्मा बताते हैं कि, 'सलमान खान एक बेहद बेसिक लाइफ लाइफस्टाइल मेंटेन करते हैं. यदि आप सलमान से उनके फ़ोन के बारे में पूछेंगे तो वो एक ऐसा फ़ोन इस्तेमाल करते हैं जो दो से तीन साल पुराना है, उन्हें फ़ोन में कोई इंटरेस्ट नहीं है. उन्हें गाड़ियों में भी कोई इंटरेस्ट नहीं है, कपड़ों में कोई इंटरेस्ट नहीं है, उन्हें घर में लेटेस्ट गैजेट लाने की भी कभी कोई इच्छा नहीं होती. मुझे लगता है कि उन्हें सिर्फ फिल्मों में दिलचस्पी है. यदि आप उन्हें अकेले 2-3 घंटों के लिए छोड़ देंगे तो वे इस समय में फिल्म देखना पसंद करेंगे'.

Tags:    

Similar News