जब बेटे Arhaan Khan ने धोखे से खोला दरवाजा, इस हालत में थे माँ Malaika Arora और Arjun Kapoor, फिर गुस्से में मलाइका ने भेज दिया बेटे को विदेश
जब बेटे Arhaan Khan ने धोखे से खोला दरवाजा, इस हालत में थे माँ Malaika Arora और Arjun Kapoor, फिर गुस्से में मलाइका ने भेज दिया बेटे को विदेश! When son Arhaan Khan opened the door fraudulently, mother Malaika Arora and Arjun Kapoor were in this condition, then in anger Malaika sent the son abroad;
Malaika Arora बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है. मलाइका को बॉलीवुड में आइटम डांसर के रूप में जाना जाता है. वही एक्ट्रेस अपने फिटनेस के लिए भी मशहूर है. बता दे की मलाइका अरोड़ा मीडिया की नजरो में तब से है जब से उन्होंने अपने से १० साल छोटे एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट करना शुरू कर दिया था. एक्टर अरबाज़ खान से तलाक़ लेने के बाद मलाइका और अर्जुन साथ में रह रहे है. वही मलाइका और अरबाज के बेटे Arhaan Khan की कस्टडी मलाइका अरोड़ा को मिल गई थी.
बताया जाता है की Malaika Arora और Arjun Kapoor के रिश्ते से एक समय बेटे अरहान खान खुश नहीं थे. सूत्रों के मुताबिक एक बार अरहान ने दरवाजा खोल दिया था. उस वक़त मलाइका और अर्जुन एक दूसरे के बाहों में बांहे डाल बात कर रहे थे. ये सब देख अरहान खान आग बबूला हो गए थे. खैर मलाइका अरोड़ा ने उन्हें सब कुछ बताया और उन्हें अपने और अरबाज़ खान के तलाक़ की वजह भी बताई. इसके बाद अरहान ने अपनी माँ मलाइका से माफ़ी मांगी थी. और फिर अरहान को पढाई के लिए विदेश भेज दिया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने समझाया की अब वो पुरानी बातो को भूल जाये और अपने जिंदगी की नई शुरुआत करे.
एक इंटरव्यू के दौरान मलाईका अरोड़ा ने कहा कि मेरा बेटा मुझे माँ नही बोलता है. इसके पीछे की वजह बताते हुए मलाईका अरोड़ा ने कहा कि मेरा बेटा मुझे अपना दोस्त मानता और यही कारण है कि वह मुझे माँ नही बल्कि दोस्त बोलता है. यही कारण है कि मलाईका अरोड़ा ने अपने बेटे को लेकर यह बयान दिया है और कहा कि मेरा बेटा मुझे माँ नही मानता है. वही अर्जुन कपूर से अरहान के रिश्ते को लेकर मलाइका ने कहा की दोनों एक दूसरे को काफी समझने लगे है. और काफी वक़्त साथ गुजारते है.