जब Salman Khan ने Aishwarya Rai के फिल्म के सेट में किया झगड़ा तो बीच-बचाव करने पहुंचे Shah Rukh Khan का सलमान खान ने किया बुरा हाल

जब Salman Khan ने Aishwarya Rai के फिल्म के सेट में किया झगड़ा तो बीच-बचाव करने पहुंचे Shah Rukh Khan का सलमान खान ने किया बुरा हाल ! When Salman Khan had a fight on the sets of Aishwarya Rai's film, Salman Khan came to the rescue of Shah Rukh Khan.;

Update: 2022-05-16 09:40 GMT

सलमान खान और ऐश्वर्या राय की ब्रेकअप की स्टोरी एक समय खासी चर्चा में बनी हुई थी।आज भी सलमान खान और ऐश्वर्या के अफेयर और ब्रेकअप किस्से लोगों के जुबा पर है। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म' हम दे चुके सनम' की शूटिंग के दौरान सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या रॉय (Aishwarya Rai) एक दूसरे के करीब आ गए। इसके बाद इन्हें अक्सर पब्लिकली एक साथ देखा गया था। हालांकि सुनने में आता है कि सलमान खान के डोमिनेटिंग व्यवहार की वजह से ऐश्वर्या और उनका रिश्ता टूट गया।

खबरों के अनुसार ऐसे और भी कई वाकये हैं जो यह सिद्ध करता है कि Aishwarya Rai के साथ रिलेशनशिप में रहने के दौरान सलमान खान किसी भी हद से चले जाते थे। कहा जाता है कि एक बार सलमान खान आधी रात को ऐश्वर्या के फ्लैट के बाहर पहुंच गए थे। वहां उन्होंने जमकर बवाल मचाया। यहां तक कि अभिनेता ने दरवाजा पीट-पीटकर अपने हाथों को खून से लाल कर लिया।ये मामला लंबे समय तक सुर्खियों में रहा।

ऐसा भी सुनने में आता है कि रिश्ते में मची इस उठापटक का असर ऐश्वर्या की फिल्मी करियर पर भी पड़ा था। इसी वजह से अभिनेत्री को कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा । खबरों के अनुसार एक बार सलमान खान फिल्म चलते- चलते के सेट पर ही बवाल मचा दिया।


आपको मालूम होगा कि फिल्म चलते- चलते में पहले Shah Rukh Khan के ऑपोजिट ऐश्वर्या राय को ही कास्ट किया गया था।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म चलते- चलते के सेट पर जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय का जबरजस्त रूप से झगड़ा चल रहा था ,तब बचाव करने के लिए शाहरुख खान पहुंचे थे। हालांकि सलमान उल्टा शाहरुख खान से लड़ गए जिसके बाद ऐश्वर्या को फिल्म से निकाल दिया गया था और उनके स्थान पर रानी मुखर्जी को फिल्म में कास्ट किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसी झगड़े की वजह से ऐश्वर्या के हाथ से फिल्म 'वीर जारा' भी चली गई थी।

Tags:    

Similar News