जब रेखा के सुहाग उजड़ जाने पर सरेआम अभिनेत्री से किए गए थे, सवाल

रेखा और अमिताभ एक दूसरे से बेशुमार मोहब्बत करते थे। इनके मुहब्बत के किस्से आपने काफी पढ़े होगे।;

Update: 2022-03-10 18:15 GMT

रेखा और अमिताभ एक दूसरे से बेशुमार मोहब्बत करते थे। इनके मुहब्बत के किस्से आपने काफी पढ़े होगे। लेकिन असल में एक दूसरे को बेहद पसंद करते थे अमिताभ और रेखा की सूझ बूझ इस कदर मेल खाती थी कि ये एक दूसरे के दिल की बाते बिना कहे समझ लेते थे। फिर अचानक से इन्होंने अपने रास्ते बदल लिए थे। अमिताभ ने रेखा को दोबारा से अपनी जिंदगी में कोई जगह नही दी। वही 3 जून,1973 को जया बच्चन से शादी रचा ली। बॉलीवुड के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेखा, अमिताभ की जया से शादी हो जाने के बाद भी वो उनसे बेहद प्यार करती थी।

1990 में मुकेश अग्रवाल से की शादी (Married to Mukesh Agarwal in 1990)

वही रेखा अमिताभ से अलग होने का गम मन ही मन पिए जा रही थी। रेखा ने साल 1990 में उद्योगपति मुकेश अग्रवाल के साथ सात फेरे ले लिए थे। मुकेश अग्रवाल जमाने के मशहूर हॉटलाइन ग्रुप और निकिताशा ब्रांड के मालिक थे। वही फिल्म मैगजीन में रेखा मुकेश की साथ में फोटो देखकर हर किसी को लगता था कि रेखा की जिंदगी में प्यार की जो कमी रह गई थी वो पूरी हो गई है। फिर एक दिन रेखा की जिंदगी में अचानक से तूफान आ गया।



शादी के ठीक एक साल 1991 के बाद ही रेखा के पति मुकेश अग्रवाल ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। उस दौरान ऐसी भी खबरें आ रही थी कि जिस दुप्पटे से मुकेश ने आत्महत्या की थी वो दुपट्टा रेखा का ही था। वही उस दौरान रेखा और मुकेश के रिश्तो में इतनी बड़ी दरार आने की क्या वजह थी। आखिर मुकेश को आत्महत्या करने की नौबत क्यों आ गई। ऐसे निजी सवाल भी रेखा से खुलेआम किए गए।

मुकेश अग्रवाल के आत्महत्या करने के बाद कुछ लोगों का कहना था कि वो सनकी और बीमार थे और अपनी इसी सनक में आकर उन्होंने अपनी जान गवां दी लेकिन उनके करीबियों का कहना था कि 'वो मुसीबतों से भागने वालों में नहीं थे उनके जान देने के पीछे कोई मजबूरी नहीं बल्कि उनका आत्मसम्मान शामिल था। मुकेश अग्रवाल युद्ध के मैदान में लड़ने वाले उस वीर योद्धा के जैसे थे। जो जंग हारने के बाद दुश्मनों के हत्थे चढ़ने की बजाय खुद को मार लेना उचित समझते हैं

Tags:    

Similar News