जब अपनी हद भूल Ranveer Singh ने Anushka Sharma के प्राइवेट पार्ट को लेकर कह दी थी भद्दी बात, अनुष्का ने कहा-हद में रहो, फिर...
जब अपनी हद भूल Ranveer Singh ने Anushka Sharma के प्राइवेट पार्ट को लेकर कह दी थी भद्दी बात, अनुष्का ने कहा-हद में रहो! When Ranveer Singh had forgotten his limits and said abusive things about Anushka Sharma's private part, Anushka said – stay in limits;
Ranveer Singh बॉलीवुड के माने जाने एक्टर है. रणवीर सिंह ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से की थी. पहली ही फिल्म में रणवीर सिंह को ताबड़तोड़ सफलता मिली थी. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ एक्ट्रेस Anushka Sharma भी थी. रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा दोनों ही कम समय में लोकप्रिय हुए थे. इन दोनों की ज्यादातर फिल्मे हिट हुई है. दोनों की जोड़ी को पर्दे में काफी पसंद भी किया जाता है. आपको एक बार Ranveer Singh ने Anushka Sharma के साथ ऐसी हरकत कर दी थी जिसे सुनकर आप हैरान रह जायेंगे.
Ranveer Singh को फनी एक्टर और माउथफिल के लिए जाना जाता है. लेकिन कभी-कभी ज्यादा बोलना रणवीर को महंगा पड़ जाता है. ऐसे ही कुछ करण के पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण' में भी देखने को मिला. जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल ही रहा है. चलिए जानते है ऐसा क्या कहा रणवीर सिंह ने..
Ranveer Singh और एक्ट्रेस Anushka Sharma करण के पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण' में सन 2011 में पहुंचे थे. करण, रणवीर और अनुष्का एक दूसरे से काफी मजाक कर रहे है. इस बीच रणवीर सिंह ने अनुष्का शर्मा को लेकर ऐसा भद्दा कमेंट कर दिया जिसे सुनकर वहां बैठे सभी लोग हैरान रह गए.
Ranveer Singh बातो-बातो में अनुष्का के प्राइवेट पार्ट को लेकर कोई भद्दी बात कह देते है. यह सुनकर अनुष्का शर्मा हैरान रह जाती है. अनुष्का रणवीर को कहती है दोबारा मुझसे इस तरह बात मत करना. खैर बाद में रणवीर सिंह ने अपने द्वारा दिए गए बयान के लिए अनुष्का से माफ़ी मांगी थी.