जब Kareena Kapoor के बिकनी पहनने पर भड़क गए Saif Ali Khan, गुस्से में कहा- दफा हो जाओ यहाँ से, ये पहनकर कभी मत आना

जब Kareena Kapoor के बिकनी पहनने पर भड़क गए Saif Ali Khan, गुस्से में कहा- दफा हो जाओ यहाँ से, ये पहनकर कभी मत आना ! When Saif Ali Khan got angry on Kareena Kapoor wearing a bikini, said in anger – get lost from here, never come wearing this;

Update: 2022-07-06 05:08 GMT

Kareena Kapoor Bikni : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सींग चड्ढा में नजर आने वाली है. एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान अक्सर सोशल मीडिया में छाए रहते है. बता दे की करीना कपूर खान और उनके पति एक्टर सैफ अली खान कुछ साल पहले मूड फ्रेश करने के लिए मालदीव में छुट्टियों मानाने पहचे थे. इस दौरान करीना और सैफ दोनों के बेटे भी मौजूद थे. 

Kareena Kapoor Khan और मालदीव में मस्ती के मूड में नजर आ रही है. करीना के इस रूप को देख फैंस बेकाबू हो जाते है. करीना कपूर खान के बिकनी रूप को देख हर जगह आ लग रही है. 


Kareena Kapoor और Saif Ali Khan मालदीव में मस्ती कर रहे थे. इस दौरान करीना कपूर खान ब्लैक बिकनी में नजर आ रही थी. गुस्से में एक्टर सैफ अली खान ने कहा की दोबारा इस तरह की बिकनी पहन के मेरे सामने मत आना. आपको बता दे की सैफ अली खान ने ये बात मजाकियां तौर पर बोली थी. 


Tags:    

Similar News